अधिक मूल्य पर धान के बीज की बिक्री, सीएम को भेजा पत्र
Barabanki News - रामसनेहीघाट। बनीकोडर विकासखंड के राजकीय कृषि बीज भंडार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक...

रामसनेहीघाट। बनीकोडर विकासखंड के राजकीय कृषि बीज भंडार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर धान बेचे जाने को लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री व डीएम को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट के जिला अध्यक्ष मायाराम ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजते हुए कहा है कि स्थानीय कृषि बीज भंडार किसान कल्याण केंद्र मालिनपुर में चल रहा है। जहां पर शासन द्वारा किसानों को धान का बीज रियायती मूल्य पर वितरण करने के निर्देश हैं। लेकिन गोदाम प्रभारी द्वारा 22 रुपए प्रति किलो वाले धान के बीज नौ रुपए प्रति किलो अधिक लेकर 31 रुपए किलो की दर से बेचा जा रहा है। किसान नेताओं ने धान के बीज की ब्लैक मार्केटिंग को रोकने तथा निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा लेने के मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। गोदाम प्रभारी श्री मौर्य के मुताबिक 22 रुपए प्रति किलो वाला धान केंद्र पर खत्म हो गया था दरियाबाद से मंगा कर दिया गया है इसीलिए उसका भाड़ा लिया है। केंद्र प्रभारी के इस रवैये से किसानों में भारी रोष व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।