Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीRural Issues Addressed in Masouli Barabanki Minister Suresh Rahi s Meeting Leads to Resolution
मंत्री के सामने उठी समस्याओं का किया निस्तारण
मसौली बाराबंकी में पूर्व ग्राम पंचायत नसीरनगर के मजरे चंदनपुरवा में ग्रामीणों ने मंत्री सुरेश राही के सामने अपनी समस्याएं रखीं। इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और बीडीओ काव्या सी की अगुवाई में चौपाल लगाई...
Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 19 Sep 2024 11:08 PM
Share
मसौली बाराबंकी। पूर्व ग्राम पंचायत नसीरनगर के मजरे चंदनपुरवा में तीन दिन पहले प्रभारी मंत्री सुरेश राही के सामने कई समस्याएं ग्रामीणों ने रखी थी। इसे लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व बीडीओ काव्या सी की अगुवाई में चौपाल लगाई गई। पंचायत भवन नसीरनगर में लगाई गई चौपाल में राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि, वृद्धा पेंशन, हैण्डपम्प के मामलों को निस्तारित किया गया। इस मौके पर लघु सिंचाई विभाग के अरुण कुमार व्यास, एडीओ पंचायत जानकीराम, विजय कुमार, शैलजा तिवारी, इमरान, लाल जी सिंह, वंदना पाल, ज्ञानेंद्र प्रताप, आशाराम चौधरी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।