Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsRoad Widening Stalled Due to Tree Removal Delays in Mahmudabad

बीच में खड़े पेड़ से फंसा लखनऊ-महमूदाबाद चौड़ीकरण

Barabanki News - लखनऊ से कुर्सी होते महमूदाबाद मार्ग के चौड़ीकरण का काम पेड़ों की वजह से रुका हुआ है। वन विभाग ने कार्रवाई पूरी कर ली है, लेकिन वन निगम की फाइलें अटकी पड़ी हैं। 33 किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 130...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 24 Nov 2024 05:09 PM
share Share
Follow Us on

निन्दूरा, संवाददाता। लखनऊ से कुर्सी होते महमूदाबाद मार्ग के चौड़ीकरण का काम मार्ग में खड़े पेड़ों के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहा है। जिले के वन विभाग ने तो कार्रवाई पूरी कर दी मगर वन निगम के यहां फाइल दबी पड़ी है। नतीजा सड़क चौड़ीकरण का काम ठप पड़ा हुआ है। लोनिवि के अधिकारी कई बार अनुस्मारक पत्र दे चुके मगर पेड़ काटने का अभियान विभाग ने नहीं शुरू किया। 130 करोड़ से होना है चौड़ीकरण : लखनऊ में शहीद पद फोर लेन है। शहीद पथ महमूदाबाद रोड पर जहां जुड़ता है वहां से महमूदाबाद की दूरी 33 किलोमीटर है। उक्त 33 किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण पीडब्लूडी विभाग 130 करोड़ से करवा रहा है। सड़क का काम पीडब्लूडी ने तेज गति से शुरू किया था मगर उसमें व्यवधान बनकर खड़े हो गए थे बिजली के खम्भे और पेड़। जिसे लेकर विभागों को पत्र लिखकर पीडब्लूडी द्वारा समस्त औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई थीं। पीडब्लूडी निर्माण खण्ड तीन के अधिशासी अभियंती राजीव राय के अनुसार बिजली विभाग द्वारा खम्भों को तेजी से शिफ्ट करने का काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि 33 किलोमीटर मार्ग में करीब दो हजार पेड़ों को काटा जाना है, इसके बाद ही मार्ग का चौड़ीकरण हो पाएगा। इसे लेकर डीएफओ कार्यालय से पेड़ों की कटान को लेकर औपचारिकताएं पूरी कर दी गई हैं।

चौड़ीकरण को लेकर दो हजार पेड़ काटे जाने हैं। जिसका काम कई दिनों तक चलेगा। इसके बावजूद वन निगम के अधिकारी इसमें तेजी नहीं दिखा रहे हैं। जिसके कारण चौड़ीकरण का काम थम सा गया है। पेड़ों की कटान व खम्भों के हटने के बाद ही सड़क चौड़ी होगी। इसे लेकर अधिशासी अभियंता राजीव राय कहते हैं कि थ्री लेन के मार्ग में जिन घरों का अतिक्रमण था वह स्वयं हटा रहे हैं। खम्भे हटना शुरू हो गए हैं। पेड़ काटे जाने शुरू हों तो निर्माण कार्य तेज कराया जाए। उल्लेखनीय है कि टू लेन उक्त मार्ग पर रोजाना जाम लगता रहता है। सड़क चौड़ीकरण होने से उक्त मार्ग पर चलने वाले लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।

पहले जो प्रस्ताव भेजा गया था वह पूरी सड़क के पेड़ों को एक ही लाट में बनाकर भेजा गया था। लेकिन आपत्ति के बाद अब एक-एक किलोमीटर की अलग-अलग लाट बनाकर पेड़ों को काटने का प्रस्ताव वन निगम को भेजा गया है। चार-पांच दिन में पेड़ों की कटान शुरू होने की उम्मीद है।

मयंक सिंह, क्षेत्राधिकार, वन रेंज देवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें