Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीRising Theft Fears in Barabanki Villagers Take Night Watch into Their Own Hands

खौफ बरकरार : शराबी को चोर समझकर ग्रामीणों ने पीटा

बाराबंकी में चोरी की घटनाओं के बढ़ने से ग्रामीणों में भय फैल गया है। गांव वाले खुद पहरेदारी कर रहे हैं। हाल ही में, एक शराबी को चोर समझकर पीटा गया, लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया। कई गांवों में चोरी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 19 Sep 2024 05:44 PM
share Share

बाराबंकी। ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं बढ़ने से गांव के लोगों में चोरों का खौफ है। पुलिस द्वारा गस्त नहीं किये जाने की शिकायत करते हुए ग्रामीण समूह बना कर रात में गांव की पहरेदारी स्वयं कर रहे हैं। बुधवार की रात भी घुंघटेर थाना के जमुरिया चौराहा पर एक शराबी को चोर समझ कर ग्रामीणों ने पीट डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। शराबी होने की जानकारी होने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया। निन्दूरा संवाद के अनुसार घुंघटेर थाना के जमुरिया चौराहा पर एक दर्जन ग्रामीण लाठी डंडा लेकर बुधवार की देर रात पहरेदारी कर रहे थे। इसी दौरान उधर से एक संदिग्ध व्यक्ति गुजरा। ग्रामीणों ने उसे चोर समझ कर पकड़ लिया। उसके द्वारा सही जवाब नहीं दिये जाने पर ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद लोगों ने चोर पकड़े जाने की सूचना डायल-112 पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति शराब के नशे में धुत था। भटक कर उधर आ गया था। पुलिस ने उसे छोड़ दिया। मंगलवार की रात भी बड्डपुर थाना के बुढ़नापुर भट्ठा के पास पहरेदारी कर रहे ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझ कर पीट दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इसके बाद युवक को जाने दिया।

कई गावों में धमकी भरे पोस्टर चस्पा किए गए थे। जिसमें चोरी की धमकी दी गई थी। इससे ग्रामीणों में दहशत है। जहांगीराबाद, घुंघटेर, बड्डूपुर, कुर्सी सहित कई थाना क्षेत्रों में ग्रामीण समूह बना कर लाठी डंडे के साथ गांव में रखवाली के लिए घूम रहे हैं। बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे सद्दीपुर गांव में ग्रामीण समूह बना कर पहरा दे रहे थे। इसी दौरान गांव में किसी बाहरी व्यक्ति की मौजूदगी की आहट पर गांव में चोर-चोर का शोर मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर एकत्र हो गए। मगर कहीं कोई नहीं मिला। इसी प्रकार कई गांवों में चोरों की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गश्त नहीं कर रही है, जिसके कारण वह लोग स्वयं रोजाना अलग-अलग लोगों की ड्यूटी लगाकर पहरेदारी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें