Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीRising Influence of Middlemen in Barabanki Hospitals Patients Misled to Private Facilities

निजी हास्पिटल पहुंचाए जा रहे जिला अस्पताल के मरीज

बाराबंकी के जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में दलालों की सक्रियता बढ़ रही है। मरीजों को बहला-फुसलाकर निजी एम्बुलेंस से प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। अस्पताल के कर्मचारियों की मिलीभगत से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 22 Nov 2024 11:21 PM
share Share

बाराबंकी। जिला अस्पताल हो या फिर महिला अस्पताल दोनों जगहों पर तेजी से दलालों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। मरीजों को बहला फुसलाकर निजी एम्बुलेंसों से ले जाकर प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। शुक्रवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर मरीजों को निजी वाहनों से ले जाया जा रहा था लेकिन कोई उन्हें रोकने वाला नहीं था। मरीजों का शोषण अस्पताल के कर्मचारियों की मिली भगत से हो रहा है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में शुक्रवार को निजी एम्बुलेंस चालकों का जमावड़ा दिखा। एम्बुलेंस चालक निजी अस्पतालों को मरीज पहुंचाते हैं। करीब तीन माह पूर्व सीडीओ ने जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में छापेमारी की थी। तब से दलाल अस्पतालों में छोरी छिपे आते थे, लेकिन अब खुलेआम मरीजों को बहला फुसलाकर बाहर ले जाते हैं। अस्पताल के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत से यह खेल हो रहा है। शुक्रवार को तीन मरीजों को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन दलालों ने इन्हें निजी अस्पताल पहुंचा दिया। अस्पताल की सुविधाओं से परेशान मरीज भी इन लोगों के बहकावे में आकर निजी अस्पताल चले जाते हैं। अस्पताल से एम्बुलेंस तक स्ट्रेचर से मरीज को कर्मचारी ले जा रहा था। स्ट्रेचर का पहिया खराब होने पर काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। सीएमएस का कहना है कि अस्पताल में दलालों को भटकने नहीं दिया जा रहा है। कैमरे से निगरानी की जाती है। मरीज स्वेच्छा से अगर बाहर जाना चाहता है उसे कोई रोक नहीं सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें