Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsRapid Development in Ramnagar Block Through MGNREGA Significant Financial Investment in Villages

मनरेगा से कहीं 56 तो कहीं हुआ 87 लाख का काम

Barabanki News - रामनगर ब्लॉक में मनरेगा योजना के तहत विकास कार्य तेजी से हुए हैं। यहां विभिन्न ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए का कार्य किया गया, जिसमें कटियारा सबसे अव्वल रहा। हालांकि, पिछले छह महीनों से फंड न आने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 8 April 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
मनरेगा से कहीं 56 तो कहीं हुआ 87 लाख का काम

रामनगर। मनरेगा से गांव में विकास कार्य तेजी से हुए। स्थिति यह है रामनगर ब्लाक में एक-एक ग्राम पंचायतों में कहीं 87 तो कही 56 लाख रुपए के कार्य करवाए गए। बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 में ब्लॉक रामनगर की 76 ग्राम पंचायतो में गो आश्रय निर्माण करने वाली ग्राम पंचायतों में कटियारा सबसे अव्वल रही। यहां 87 लाख का काम हुआ। वहीं सिलौटा में 40 लाख तो थाल खुर्द में 37 लाख रुपए का काम मनरेगा योजना से कराया गया। इसके अलावा अमोली कीरतपुर में 56 लाख का काम हुआ। वहीं किन्हौली में हाट बजार बनने के कारण यहां पर 85 लाख तो अमोली कला 56 और बड़नपुर में 39 लाख रुपए से काम कराए गए। चंदनापुर में 36, भिटउरा में 37, मलपुर अरसंडा में 30, सिहामऊ में 49 लाख तक काम करावाया गया। जिन ग्राम प्रधानों को फर्म द्वारा उधार सामान मिला उन्होंने खूब काम कराया। वहीं छह माह से मनरेगा में रुपए न आने से अब उक्त गांव के प्रधानों ने बी काम बंद करा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें