Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsRam Leela Performance Regional Artists Showcase Bow Breaking Act in Durgapur

धनुष भंग की लीला का किया गया मंचन

Barabanki News - सूरतगंज के दुर्गापुर नौबस्ता गांव में तीन दिवसीय राम लीला का आयोजन चल रहा है। रविवार को सीता स्वयंबर के दौरान महाराज जनक ने धनुष तोड़ने के लिए राजाओं को बुलाया, लेकिन कोई भी धनुष नहीं तोड़ सका। अंत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 15 Dec 2024 10:36 PM
share Share
Follow Us on
धनुष भंग की लीला का किया गया मंचन

सूरतगंज। दुर्गापुर नौबस्ता गांव में स्थित बाबा छेदीदास कुटिया पर चल रही तीन दिवसीय राम लीला में क्षेत्रीय कलाकारों ने धनुष भंग की लीला का मंचन किया। रविवार को सीता स्वयंबर की लीला में दिखाया कि महाराज जनक अपनी बेटी सीता के स्वयंबर के लिए पूरे देश के राजाओं को बुलाते हैं। कोई भी राजा धनुष तोड़ना तो दूर कोई भी उसको हिला नहीं सका। जिसे देख कर महाराज जनक क्रोधित हो कहते कि क्या पृथ्वी पर अब कोई वीर नहीं बचा है। यह सुनकर लक्ष्मण जी नाराज हो जाते है और जनक से उनका संवाद होता है। गुरू विश्वामित्र से आज्ञा लेकर भगवान श्रीराम धनुष को भंगकर देते हैं। इस मौके पर देशराज सिंह, अशोक सिंह, रामधीरज सिंह, चंदन सिंह, अमित सिंह राठौर मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें