संभल में एक पक्षीय कार्रवाई के विरोध में धरना दे ज्ञापन सौंपा
Barabanki News - बाराबंकी में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने गन्ना दफ्तर पर धरना दिया। उन्होंने संभल में हुई घटना की निंदा की और निष्पक्ष जांच की मांग की। पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते...
बाराबंकी। राष्ट्रीय आह्वान पर आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों ने गन्ना दफ्तर पर धरना दिया। इस दौरान संभल में हुई घटना की निंदा करते हुए एक पक्षीय कार्रवाई पर विरोध जताया। पदाधिकारियों ने निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन दिया। गन्ना दफ्तर पर सुबह से ही आज समाज पार्टी व भीम आर्मी से जुड़े कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष वसीह हैदर के नेतृत्व में पहुंच गए थे। सुबह दस बजे कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष वसीह हैदर ने कहा की जो घटना संभल मे हुई है, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि उक्त घटना की निष्पक्ष जाँच कराई जाये और दोषियों को कठोर सजा दी जाए। सिर्फ एक पक्षीय कार्रवाई को बंद किया जाए। धरना स्थल पर आए राजस्व विभाग के अधिकारी को पदाधिकारियों राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा और कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर जिला प्रभारी हरिनंदन, बब्लू सिंह, शिवबरन सिंह, एबादुर्हमान, विपिन रावन, दिलीप पाल, विनय कुमार, अजय कुमार, दीपक भास्कर आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।