Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsProtest by Azad Samaj Party and Bhim Army Against Unilateral Actions in Sambhal Incident

संभल में एक पक्षीय कार्रवाई के विरोध में धरना दे ज्ञापन सौंपा

Barabanki News - बाराबंकी में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने गन्ना दफ्तर पर धरना दिया। उन्होंने संभल में हुई घटना की निंदा की और निष्पक्ष जांच की मांग की। पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 3 Dec 2024 06:17 PM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी। राष्ट्रीय आह्वान पर आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों ने गन्ना दफ्तर पर धरना दिया। इस दौरान संभल में हुई घटना की निंदा करते हुए एक पक्षीय कार्रवाई पर विरोध जताया। पदाधिकारियों ने निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन दिया। गन्ना दफ्तर पर सुबह से ही आज समाज पार्टी व भीम आर्मी से जुड़े कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष वसीह हैदर के नेतृत्व में पहुंच गए थे। सुबह दस बजे कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष वसीह हैदर ने कहा की जो घटना संभल मे हुई है, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि उक्त घटना की निष्पक्ष जाँच कराई जाये और दोषियों को कठोर सजा दी जाए। सिर्फ एक पक्षीय कार्रवाई को बंद किया जाए। धरना स्थल पर आए राजस्व विभाग के अधिकारी को पदाधिकारियों राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा और कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर जिला प्रभारी हरिनंदन, बब्लू सिंह, शिवबरन सिंह, एबादुर्हमान, विपिन रावन, दिलीप पाल, विनय कुमार, अजय कुमार, दीपक भास्कर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें