Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsPromotion of Sports in Gram Panchayats Youth and Women Groups Lack Support

मंगलदल निष्क्रिय, खेल न होने से बर्बाद हो रहे पार्क-मिनी स्टेडियम

Barabanki News - बाराबंकी में ग्राम पंचायतों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए युवक और महिला मंगलदल गठित किए गए हैं। हालांकि, सरकार द्वारा संसाधनों की कमी के कारण युवाओं में रुचि नहीं है। 1161 पंचायतों में मंगलदल का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 19 Dec 2024 04:46 PM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी। ग्राम पंचायतों में खेलकूद को बढ़वा देने के लिए और सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार और जागरूकता कार्यक्रम के लिए गठित युवक व महिला मंगलदल नि्क्रिरय हैं। जिसका असर पंचायतों में खेलकूद व जागरूकता कार्यक्रम पर भी पड़ रहा है। शासन व सरकार द्वारा भी इन मंगलदलों की सुविधाओं या संसाधनों को नहीं बढ़ाए जाने से इसमें युवा रुचि भी नहीं ले रहे हैं। ग्राम पंचायतों में गठित किए गए हैं मंगलदल: ग्राम पंचायतों में खेल गतिविधियों को बढ़ाने और सरकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचने के लिए युवक मंगलदल व महिला मंगलदल ससशक्त माध्यम होते हैं। प्रत्येक पंचायत में एक युवक व एक महिला मंगलदल का गठन किया जाता है। प्रत्येक दल में अधिकतम 35 आयु वर्ग के 10 सदस्यों को शामिल किया जाता है। इन दलों के गठन की जिम्मेदारी युवा कल्याण विभाग की होती है। विभाग के दावों के अनुसार जिले में 1167 ग्राम पंचायतों में 1161 पंचायतों में इन दोनों दलों का गठन किया जा चुका है। मगर आलम यह है कि आम ग्रामीण तो दूर ग्राम प्रधानों को भी मंगल दलों के विषय में कोई जानकारी नहीं है।

नहीं बनाए गए युवक व महिला मंगलदल: सआदतगंज संवाद के अनुसार रामनगर की मल्लपुर अरसंडा व अनूपगंज पंचायत में खेल से जुड़ी प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। शासन के निर्देश के बावजूद महिला व पुरुष मंगल दलों का गठन अभी नहीं हुआ है। हैरत की बात तो यह है कि प्रधान भी इससे अनभिज्ञ हैं। अनूपगंज प्रधान इरशाद व मल्लपुर अरसंडा के प्रधान मनोज यादव ने बताया कि इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें