आम की पेटी में भरी मिली नौ लाख कीमत की अंग्रेजी शराब
बाराबंकी। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एसटीएफ और लोनीकटरा पुलिस ने एक ट्रक से 766 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। ट्रक में आम की पेटियों के अंदर शराब छुपाई गई थी। तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया और शराब की...
बाराबंकी। दिल्ली से ट्रक में तस्करी कर बिहार प्रांत ले जाई जा रही एक ट्रक को एसटीएफ व लोनीकटरा पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रोका। ट्रक पर आम की पेटी लदी होने की जानकारी दी गई। मगर शक के आधार पर पुलिस ने जब आम की पेटी खोली तो सभी दंग रह गए। आम की पेटी के अंदर अंग्रेजी शराब की बोतलें भरी हुई थीं। पुलिस ने ट्रक से 766 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इसकी कीमत करीब नौ लाख रुपए बताई जा रही है। कबूलपुर गांव के पास पकड़ा गया ट्रक : एसटीएफ लखनऊ और लोनी कटरा पुलिस को भारी मात्रा में शराब तस्करी करके बिहार जाने की सूचना मिली थी। इस पर स्थानीय पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लोनीकटरा थाना क्षेत्र में कबूलपुर गांव के पास वाहनों की चेकिंग लगा दी। इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रहे एक ट्रक को टीम ने रोका तो ट्रक खड़ी करके उस पर सवार लोग भागने लगे। मगर पुलिस ने घेराबंदी करके भाग रहे तीनों लोगों को धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए लोगों से पूछा कि ट्रक में क्या है। इस पर उन लोगों ने कहा कि आम की पेटी है। भागने को लेकर बताया कि डर गए थे। पुलिस ने पीछे ट्रक को खुलवाया तो देखा कि उसके अंदर आम की दफ्ती वाली पेटियां भरी हुई हैं। शंका होने पर पुलिसकर्मियों ने एक पेटी खोली तो सभी दंग रह गए। उसके अंदर आम के बदले शराब की बोतलें भरी थीं।
ट्रक में लदी थी 32 पेटी अंग्रेजी शराब: पुलिस पकड़े गए लोगों को ट्रक के साथ थाने ले गई। ट्रकपर लदी सभी पेटी कोउतारकर एक-एक करके सभी को खोलकर उसकी जांच की गई। इस दौरान ट्रक में लदी हुई 32 आम की पेटियों में अंग्रेजी शराब की कुल 766 बोतलें भरी हुई मिली। बरामद शराब रॉयल स्टैग ब्रांड की हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इसकी कीमत करीब नौ लाख रुपए है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली से शराब लाद कर बिहार प्रांत ले जा रहे थे।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम और पता मौली कुमार पुत्र दिनेश यादव, नीरज कुमार पुत्र स्वर्गीय अरविंद यादव निवासी ग्राम सरैया थाना बख्तियारपुर पटना बिहार व सूर्यभान सिंह पुत्र रंजीत यादव निवासी ग्राम महमूदपुर बलवा थाना हरनौत नालंदा बिहार बताया है। पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी दौमित्र सेन रावत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
मुख्य तस्कर को तलाशेगी पुलिस:बाराबंकी। बाराबंकी होकर अक्सर कई वाहनों में अंग्रेजी व देशी शराब की खेप बिहार प्रांत जाती है। मगर हर बार सिर्फ चालक या फिर तस्करों के कर्मचारी पकड़े जाते हैं। मगर आज तक दिल्ली या हरियाणा से शराब की खेप को भेजने वाला नहीं पकड़ा जाता है। इसी प्रकार बिहार में किस तस्कर द्वारा शराब मंगाई गई इसका भी खुलासा पुलिस फाइलों में आज तक नही सका है। इस बार हुई गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ के साथ पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को रिमाण्ड पर लेकर शराब बेचने व मंगाने वाले मुख्य तस्करों के विषय में पूछताछ की जाएगी और उनकी भी गिरफ्तारी के प्रयास होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।