110 खोए हुए मोबाइलों को पाकर गदगद दिखे लोग
Barabanki News - बाराबंकी में पुलिस ने 110 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कीमत 15.5 लाख रुपए है। एसपी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बनी टीम ने 365 मोबाइल को पिछले एक वर्ष में बरामद किया है। मोबाइल के मालिकों को...
बाराबंकी। किसी का तीस हजार तो किसी का अस्सी हजार रुपए का खोया हुआ मोबाइल जब उसे मिला तो लोगों के चेहरे पर खुशी दिखी। पुलिस लाइन में बरामद किए गए मोबाइल को उनके स्वामियों को अधिकारियों ने सौंपा। पुलिस द्वारा एक वर्ष में अब तक साढ़े पचास लाग रुपए मूल्य के खोए हुए 365 मोबाइल को बरामद कर चुकी है। पुलिस लाइन में जिन लोगों के मोबाइल बरामद किए गए थे उन्हें बुलाया गया था। 110 लोग पुलिस लाइन पहुंचे तो वहां रखे मोबाइल फोनों को देख सभी की आंखे फट गई। उल्लेखनीय है कि मोबाइल चोरी या फिर खो जाने की सूचना दर्ज होने पर एसपी दिनेश कुमार सिंह ने प्रभारी सर्विलांस सेल निरीक्षक बृजेश कुमार यादव व स्वाट प्रभारी अजय सिंह की टीम बनाई थी। पुलिस की संयुक्त टीम ने इस दौरान 110 मोबाइल को बरामद कर लिया। जिन्हें सभी को बुलाकर सौंप दिया गया। 110 मोबाइल की अनुमानित कीमत पन्द्रह लाख पचास हजार रुपए बताई जा रही है। खोए हुए मोबाइल फोन को पाकर सभी के चेहरे पर खुशी दिखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।