गार्ड व किसान को बंधक बनाकर लूट मामले में एक बदमाश गिरफ्तार
Barabanki News - बेलहरा के बिहुरा चौराहे पर स्थित रवि वेयरहाउस में गुरुवार रात को लूट की घटना में एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों ने गार्ड और एक किसान को बंधक बना लिया था। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है...
बेलहरा। मोहम्मदपुर खाला थाना के बिहुरा चौराहा पर स्थित रवि वेयर हाउस के गार्ड व उसके साथ मौजूद किसान को गुरुवार की देर रात बंधक बना कर लूट के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को धर दबोचा है। पकड़े गए बदमाश के तीन साथी फरार हैं। इनकी तलाश में स्वॉट व सर्विलांस के साथ टीम टीमें लगाई गई हैं। गुरुवार की रात हुई वारदात: मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बेलहरा चौकी अंतर्गत बिहुरा गांव में रवि वेयर हाउस है। ऋण न चुकता करने पर बैंक द्वारा इसे बंधक रखा है। सुरक्षा के लिए यहां दो गार्ड दिनेश कनौजिया व अनु सिंह की तैनाती की तैनाती है। देर रात अनु सिंह शौच के लिए चला गया था। दिनेश ने बताया कि वह अपने बिस्तर पर बैठे थे। खेत की रखवाली के लिए बिहुरा गांव के किसान राम मिलन भी उन्हीं के पास बैठे थे। इसी दौरान वहां कुछ बदमाश आ धमके। पीड़ित ने बताया कि बदमाश उसे व किसान को वेयर हाउस के सबसे पीछे कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। इसके बाद सभी बदमाश परिसर में रखे जेनरेटर का तेल निकाल लिया। इसके बाद वहां बिछाई गई केबिल काट ली। इसी बीच शौच के लिए गया गार्ड अनु सिंह वहां वापस आ गया। उसे परिसर में कुछ अनजान लोगों की मौजूदगी का एहसास हुआ तो वह भाग का गांव पहुंच गया। वहां ग्रामीणों को जगा कर वेयर हाउस में बदमाशों की मौजूदगी की सूचना दी। ग्रामीण लाठी डंडा लेकर वेयर हाउस की ओर चल पड़े। ग्रामीणों के आने की आहट पर सभी बदमाश वहां से भाग निकले।
बदमाशों की तलाश में लगाई गई तीन टीमें: पुलिस ने लूट के मामले में एक बदमाश को धर दबोचा है। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम व पता रामनिवास पुत्र बालकराम निवासी ग्राम रामपुर गोरिया थाना अलीगंज जिला बरेली बताया है। आरोपी को जेल भेजा गया है। पकड़े गए बदमाश ने अपने तीन साथियों के नाम बताए हैं। तीनों बदमाश फरार हैं। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बदमाशों की तलाश में स्वॉट सर्विलांस व क्राइम ब्रांच की दो टीमें लगाई हैं। साथ ही मोहम्मदपुर खाला थाना की एक टीम बदमाशों की तलाश में लगी है। थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।