Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsPolice Arrest Suspect in Missing Youth Case Body Found in Canal

प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर कर दी थी युवक की हत्या

Barabanki News - बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र में छह जनवरी से लापता युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवक की बहन से बातचीत करने का विरोध करने पर हत्या की बात स्वीकार की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 14 Jan 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी। देवा थाना क्षेत्र में छह जनवरी से लापता युवक को अभी तक पुलिस अभी तक खोज नहीं पाई है। इसके बावजूद पुलिस ने युवक की हत्या का राज खोलते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस का कहना है कि लापता युवक की बहन से आरोपी द्वारा बात की जाती थी। इसका विरोध लापता युवक द्वारा किया जाता था। आरोपी ने युवक की हत्या कर शव को शारदा सहायक नहर में फेंक जाने की बात कबूल की है। पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा नहर में युवक की तलाश की जा रही है। देवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने आठ जनवरी को देवा थाना में अपने 19 वर्षीय पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो कई सुराग हाथ लगे। कुछ लोगों ने लापता युवक को उसके गांव के ही ललित रावत पुत्र रामनरेश रावत के साथ छह जनवरी को देखे जाने की बात कही थी। पुलिस ने जांच की तो कई स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज में ललित की लापता युवक के साथ मौजूदगी साथ मिली। इस पर देवा पुलिस ने ललित को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस पर उसने बताया कि वह लापता युवक की बहन से बात करता था। इसका वह विरोध करता था। इस पर छह जनवरी को वह युवक के साथ मसौली क्षेत्र में एक ढाबे पर खाना खाया और शराब पी। इसके बाद बाइक से नहर पटरी पर गए। वहां युवक के सिर पर ईंट मार कर उसे शारदा सहायक नहर में गिरा दिया। लापता युवक की तलाश में पुलिस व एसडीआरएफ की टीम लगी है। लेकिन युवक का पता नहीं चला है। आरोपी को जेल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें