Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsPolice Arrest Multiple Wanted Criminals in Barabanki District
वांछित आरोपी को पकड़ पुलिस ने भेजा जेल
Barabanki News - बाराबंकी में पुलिस ने शनिवार को चार वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया। मसौली थाना ने बबलूराम और कांती को, दरियाबाद थाना ने जितेन्द्र कुमार वर्मा को, कोतवाली थाना ने अनुज को, और असन्द्रा थाना ने शिवनाथ...
Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 21 Sep 2024 06:15 PM
बाराबंकी। थाना मसौली पुलिस ने वांछित आरोपी बबलूराम निवासी चकला मजरे, कांती निवासी कटरा थाना मसौली को शनिवार को भयारा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। थाना दरियाबाद पुलिस ने शनिवार को गश्त के दौरान वांछित आरोपी जितेन्द्र कुमार वर्मा निवासी ग्राम बबूआपुर मजरे अलियाबाद को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी अनुज पुत्र निवासी ग्राम परसइया थाना महिगंवा जिला लखनऊ को गिरफ्तार किया। थाना असन्द्रा पुलिस न आरोपी शिवनाथ यादव निवासी ग्राम घटमापुर मजरे सूर्यपुर को मानपुर मकोहिया तिराहे के पास से गिरफ्तार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।