Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsNew Registry Office in Fatehpur Strike Ends After Successful Negotiations

एक माह बाद समाप्त हुई वकीलों की हड़ताल

Barabanki News - फतेहपुर में नया रजिस्ट्री कार्यालय विद्युत सब स्टेशन के पास बनेगा। बार एसोसिएशन की आम सभा में हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया। अधिवक्ताओं ने डीएम से मिलकर समस्या का समाधान निकाला। रजिस्ट्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 21 Dec 2024 11:31 PM
share Share
Follow Us on

फतेहपुर। नया रजिस्ट्री कार्यालय तहसील के बगल विद्युत सब स्टेशन के पास बनेगा। प्रशासन द्वारा इस सम्बन्ध में शासन स्तर तक जरूरी लिखापढ़ी करने के बाद बार एसोशिएशन ने आम सभा की बैठक बुला कर एक माह पुरानी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी। जिससे तहसील में फिर से चहल पहल व रौनक लौटने का माहौल हो गया। बार अध्यक्ष प्रदीप निगम के नेतृत्व में अधिवक्ता प्रतिनिधि मंडल ने समाधान दिवस में डीएम सत्येंद्र कुमार से मिलकर सहयोग के लिए उनका आभार जताया। प्रशासन द्वारा तहसील में संचालित रजिस्ट्री आफिस बाई पास रोड पर शिफ्ट किए जाने की तैयारी शुरू हुई थी। जिसका पता चलते ही अधिवक्ताओं ने जायज तर्क सामने रखते हुए इसका विरोध शुरू कर दिया। बात न बनने पर अधिवक्ताओं ने कलमबंद हड़ताल शुरू कर दी। इसे लेकर करीब एक माह से तहसील के सभी न्यायालयों व रजिस्ट्री कार्यालय का कामकाज पूरी तरह ठप रहा। जनप्रतिनिधियों से मिलने के अलावा 15 दिसम्बर को बार अध्यक्ष प्रदीप निगम के नेतृत्व में वकीलों ने डीएम सत्येंद्र कुमार से मिल कर उन्हें समस्या से अवगत कराया। इसी के बाद मामले में सकारात्मक परिणाम आने की पहल शुरू हुई। विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने अधिवक्ताओं द्वारा सुझाए गए स्थल का निरीक्षण किया। बाद में इस स्थान पर रजिस्ट्री कार्यालय बनाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया। इसी के बाद शनिवार को वकीलों ने हड़ताल समाप्त करने का एलान कर दिया। मांग पूरी होने पर अधिवक्ताओं ने डीएम के प्रति आभार व्यक्त किया। बार सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। अध्यक्ष प्रदीप निगम, संजय सिंह , यादवेन्द्र प्रताप सिंह, राजीव नयन तिवारी, रामसिंह चौहान, ओमप्रकाश यादव, इन्द्रेश शुक्ला, अवधेश श्रीवास्तव, अलीउद्दीन शेख, हरीश मौर्य, रमेश रावत, नफीस अहमद, सर्वेश श्रीवास्तव, मो. राहिल सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें