Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsNational Road Safety Month Concludes in Barabanki Officials Honored for Their Work

स्मार्ट बने सुरक्षा चुने का प्रभारी मंत्री ने दिलाया संकल्प

Barabanki News - बाराबंकी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन हुआ। प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 1 Feb 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट बने सुरक्षा चुने का प्रभारी मंत्री ने दिलाया संकल्प

बाराबंकी। सड़क हादसों को रोकने के लिये चलाये राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह का समापन शुक्रवार को हुआ। जिले के प्रभारी मंत्री ने सड़क सुरक्षा के लिए बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सड़क सुरक्षा माह समापन कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी मंत्री, कारागार मंत्री सुरेश राही व डीएम शशांक त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री राही ने कहा कि सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को सर्वप्रथम अपनी जिम्मेदारी को समझकर चलना होगा। जिससे कोई हताहत न हो। किसी की जान एक छोटी सी लापरवाही से जा सकती है। सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन हमें स्वयं करना होगा। हेलमेट, सीटबेल्ट पहनने को अपनी आदत मे बनायें। डीएम ने कहा कि जीवन अनमोल है। इसे बचाना आवश्यक है। इसके लिए सड़क सुरक्षा आम लोगों के लिए अनिवार्य है। इस मौके पर श्री राही ने सड़क पर वाहन चलाने से पहलें सभी सुरक्षा सम्बधी बातों का ध्यान रख सड़क व यातायात नियमों का हमेशा पालन करुगा की शपथ दिलाई गई। सड़क सुरक्षा जागरूकता में बेहतर कार्य के लिए प्रभारी मंत्री ने डीआईओएस ओपी त्रिपाठी, बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय, सडक सुरक्षा माध्यमिक शिक्षा नोड़ल अधिकारी डा. पूनम सिंह, प्रभारी टीएसआई रामयतन यादव, दीपक कुमार, तौहीद खान, राजेंद्र त्रिपाठी, आशीष पाठक, प्रधानाचार्य राधेश्याम धीमान, डा. जगन्नाथ वर्मा, वीरेन्द्र कुमार, रेड़ क्रास से शैलेन्द्र प्रताप सिंह, श्याम यादव, अंजू रानी, ऋतु अग्निहोत्री, ऋषि टण्ड़न, शिवम शर्मा, चन्द्रभान सिंह, उमेश चन्द्र, पंकज वर्मा, रवि बाला, अनिल सिंह आदि को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें