बाराबंकी-राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक वादों का हो निस्तारण
बाराबंकी में नोडल अधिकारी अनिल कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों को वादों का चिन्हांकन और निस्तारण के निर्देश दिए गए। पुलिस...
बाराबंकी। नोडल अधिकारी अनिल कुमार शुक्ल की अध्यक्षता व अपर जिला जज श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर प्रशासन एवं पुलिस विभाग के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक हुई। आयोजित की गई। इस मौके पर नोडल अधिकारी ने आगामी लोक अदालत के लिए चिन्हित वादों की स्थिति पूछी और पुलिस अधिकारियों से सम्मन तामिला के विषय में जानकारी ली। बैठक में नोडल अधिकारी कड़ेदीन शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि प्रशासन स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विभिन्न विभागों को पत्र प्रेषित कर वादों का चिन्हाकंन व उनके निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है। विभिन्न तहसीलों द्वारा भी राजस्व वाद चिन्हित किए जा रहे है। बैठक में सीजीएम श्रीमती सुधा सिंह, श्रीमती रुचि तिवारी आदि न्यायिक अधिकारी मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।