आशनाई के चक्कर में तो नहीं हुई झोलाछाप की हत्या
Barabanki News - सआदतगंज के मसौली थाना के मलौली गांव में एक झोलाछाप चिकित्सक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और कई सुराग भी मिले हैं। मृतक के पिता ने पारिवारिक विवाद और प्रेम प्रसंग के...

आशनाई के चक्कर में तो नहीं हुई झोलाछाप की हत्या सआदतगंज। करीब छह दिन पहले मसौली थाना के मलौली गांव में झोलाछाप चिकित्सक की पीट-पीट कर हत्या कहीं आशनाई के चक्कर में तो नहीं हुई है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। हालांकि पुलिस का दावा है कि हत्या के मामले में कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। मसौली थाना के डडियामऊ गांव निवासी गंगा प्रसाद के बड़े पुत्र सतेंद्र विश्वकर्मा ने फार्मेसी का कोर्स करने के बाद मलौली गांव में एक निजी क्लीनिक खोला था। गत शनिवार की रात वह भोजन करने के बाद क्लीनिक में आराम कर रहा था।
रात करीब साढ़े 11 बजे कुछ लोग उसके क्लीनिक पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। जैसे ही सतेंद्र ने दरवाजा खोला, हमलावरों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए वह मुख्य सड़क की ओर भागा, लेकिन हमलावरों ने उसे दौड़ाकर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर दस लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। सूत्रों की मानें तो पुलिस को मृतक के मोबाइल और क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से कुछ अहम सुराग मिले हैं। हिरासत में लिये गए लोगों से पूछताछ की गई है। मृतक के पिता ने जमीन के पारिवारिक विवाद व क्लीनिक के विवाद में हत्या का आरोप लगाया था। लेकिन गांव में तीसरे एंगल प्रेम प्रसंग में हत्या की चर्चा है। ऐसे में सवाल है कि सत्येंद्र की हत्या कहीं आशनाई के चक्कर में तो नहीं हुई है! अब पुलिस इस बिन्दु पर भी जांच कर रही है। पुलिस को सत्येंद्र की हत्या के मामले में कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। कई बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।