Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsMumbai Lions Club Donates 9 Lakhs to Shri Ram Van Kutir Ashram for Patient Care

मुम्बई लॉयंस क्लब ने आश्रम को दिया नौ लाख का दान

Barabanki News - बाराबंकी के श्रीराम वन कुटीर आश्रम में सेवाभाव के महाकुंभ में मुंबई लायंस क्लब ने मरीजों की सेवा के लिए नौ लाख रुपये दान दिए। आश्रम में मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में मरीजों को खिचड़ी भोज कराया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 14 Jan 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी। श्रीराम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल आश्रम में सेवाभाव के महाकुंभ में गैर प्रांतों से आ रहे सेवादार भी साक्षी बन रहे हैं। मंगलवार को मुम्बई लॉयंस क्लब की टीम यहां पहुंची और मरीजों की सेवा के लिए आश्रम को नौ लाख रुपये दान किए। कहा कि 45 वर्ष पहले आश्रम में सेवारूपी वृक्ष अब वटवृक्ष बन चुका है। जो हर साल हजारों मरीजों के जीवन में रोशनी फैला रहा है। हड़ियाकोल आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि मकर संक्रति के अवसर पर बड़ी संख्या में मरीजों, तीमारदारों को खिचड़ी भोज कराया गया। छह दिनों में आश्रम पर डेढ़ हजार से ज्यादा मरीजों के मोतियाबिन्द का आपरेशन किया जा चुका है। नेत्र के आपरेशन डॉ जैकब प्रभाकर की टीम के साथ प्रतिदिन कर रहे हैं। मुम्बई लायंस क्लब चर्च गेट के 25 सदस्य चार दिनों के प्रवास पर आश्रम पर आकर मरीजों की रात-दिन सेवा कर रहे हैं। मंगलवार को चर्च गेट लायंस क्लब के सचिव सुन्दर देवपुरा ने बताया गया कि क्लब के गर्वनर विराफ मिस्त्री, वाइस गर्वनर फिरोज कात्रक, डिस्ट्रिक्ट सलाहकार रवींद्र, डिस्ट्रिक्ट प्रिंसपल सेक्रेट्री हुजैफा घड़ियाली कोषाध्यक्ष मीनाक्षी सोमानी, रमाशंकर झंवर, राकेश मेहरा, मंजु झँवर, श्रीरतन मोहता, युगल सोमानी, शीतल मेहरा, दीपक जैन, अनीता जैन, निधि सोमानी, डॉ सिद्धी सोमानी एवं जयपुर से सुशीला बाहेती, पुरषोत्तम बाहेती, अर्चना बाहेती, मोहित बाहेती, आर्किटेक्ट अनुराग शर्मा एवं मालेगंव से डॉ. हर्ष बिहानी ने मरीजों की सेवा करने के लिए नौ लाख रुपये का दान श्रीरामवन कुटीर ट्रस्ट समिति को दिया। स्वामी जी के मानव सेवा पर दिये गये प्रवचनों से प्रभावित होकर महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा के डॉक्टर एवं बड़े उद्योगपति प्रतिवर्ष आश्रम आकर मरीजों की सेवा कर रहे हैं। मंगलवार को सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार के निर्देश पर डॉ ज्योति गुप्ता नेत्र सर्जन जिला अस्पताल, टीएन वर्मा वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी, प्रेम कुमार रंजन नेत्र परीक्षण अधिकारी ने शिविर का निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें