श्रमिकों की योजनाओं के सवालों पर निरुत्तर दिखे अधिकारी
Barabanki News - बाराबंकी में सांसद तनुज पुनिया ने श्रमिक योजनाओं पर अधिकारियों से सवाल किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ मजदूरों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने श्रमिकों के हितों की रक्षा के...
बाराबंकी। उद्यमी बंधु की संयुक्त बैठक में सांसद तनुज पुनिया ने श्रमिक योजनाओं को लेकर कई सवाल किए। जिसका जवाब अधिकारियों के पास नहीं था। सांसद ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत मजदूरों को गम्भीर बीमारी में इलाज के लिए योजना का लाभ मिलना चाहिए। 60 साल की उम्र होने पर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा दिए जाने तथा तीन हजार रूपये की पेंशन का प्राविधान है। लेकिन इस सुविधा का लाभ श्रमिकों को नहीं मिल रहा है। सांसद ने श्रमिकों को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। बैठक में मौजूद उपायुक्त उद्योग आशुतोष श्रीवास्तव, सहायक श्रमायुक्त मयंक सिंह तथा प्रबन्धक कौशल विभाग व श्रम संगठन एवं उद्यमी बंधु मौजूद रहे। सांसद तनुज पुनिया ने सुझाव देते हुये कहा कि सरकार को श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिये और उनके आगे आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिये श्रमिक कानून व कोड की समीक्षा करके बदलाव किए जाने की जरूरत है। जैसा कि, बेज कोड 2019 में पुरूष व महिला श्रमिकों को समान वेतन एवं समय से वेतन उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है। अंतर्जातीय प्रवासीय मजदूरों को प्रत्येक वर्ष अपने मूल निवास जाने और आने के लिए भत्ता देने व वर्ष में एक बार स्वास्थ परीक्षण का प्राविधान है। लेकिन इसका लाभ कितने श्रमिकों को मिल रहा है। ओद्यौगिक सम्बन्ध कोड 2020 के तहत श्रमिक की नौकरी छूटने पर उसे अटल बीमित व्यक्त कल्याण योजना के तहत आर्थिक मदद दी जाती है, वो कितनी है। कई सवालों पर अधिकारी निरुत्तर रहे। बैठक में कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामानुज यादव ने कहा कि पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों की शादी की आर्थिक आर्थिक सहायता शादी के बाद मिलती है। जिसे शादी से पूर्व मिलनी चाहिए। बैठक में उद्यमी प्रदीप जैन, रबिनन खजांची, बिनोद गाबा, राजेश गुप्ता, अंकुर जैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।