जीन पाइप फटने पर बाइक सवार को पीटा
Barabanki News - रामनगर के मधवा जलालपुर में मोटरसाइकिल के पाइप पर फिसलने से विवाद हुआ। हरिओम वर्मा ने क्षतिपूर्ति की पेशकश की, लेकिन आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। एक आरोपी ने खुरपे से हरिओम पर हमला किया, जिससे वह...

रामनगर। रामनगर थाने के बंजरिया मजरे मधवा जलालपुर का है। यंहा के निवासी विश्वनाथ, रामशरण, भोलानाथ आदि सिंचाई के लिए जीन पाइप बिछाए थे। वहीं के रहने वाले हरिओम वर्मा मोटरसाइकिल से कड़ाकापुर सब्जी खरीदने जा रहे थे। रास्ते में सड़क पर बिछे प्लास्टिक के जीन पाइप पर से मोटरसाइकिल निकालते समय पाइप फट गया। इस बात से नाराज होकर रामशरण आदि ने हरिओम के साथ मारपीट शुरू कर दी। हरिओम ने जब पाइप की क्षतिपूर्ति के लिए पैसे देने की बात कही तो आरोपियों ने उनका मजाक उड़ाया। इसके बाद एक आरोपी ने खुरपे से हरिओम के सिर पर वार कर दिया।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।