Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीMission Shakti Phase 5 Women s Safety Awareness Campaign in Kothi
बारबंकी-मुश्किल में छात्राएं डायल करे 1090 व 112
कोठी में मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए गोष्ठी आयोजित की गई। महिला कांस्टेबल पूनम ने छात्राओं को शोहदों की छेड़खानी और सोशल मीडिया पर परेशान करने की घटनाओं की...
Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 22 Nov 2024 06:23 PM
Share
कोठी। इलाके में योगी सरकार के सख्त फरमान पर महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए मिशन शक्ति फेज 5 अभियान तहत शुक्रवार को श्रीहरि मांटेसरी विद्या मंदिर परिसर में गोष्ठी हुई। महिला कांस्टेबल पूनम ने छात्राओं को बताया कि शोहदों द्वारा छींटाकशी, छेड़खानी, सोशल मीडिया से परेशान करने पर उसे इग्नोर न करें। इसकी सूचना पुलिस को दें। इसके लिए 1090 व 112 समेत अन्य सरकारी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। इस मौके हलका दरोगा विश्वेश प्रताप सिंह, आरक्षी आनंद यादव, महिला आरक्षी पूनम व किरण लता आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।