मिशन पहचान परीक्षा में अनुपस्थित रहे 52 परीक्षार्थी
Barabanki News - बाराबंकी में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कराई गई मिशन पहचान परीक्षा में 1047 परीक्षार्थियों में से 995 ने भाग लिया। परीक्षा तहसील स्तर पर छह केंद्रों पर आयोजित की गई। कक्षा 6 से 12 के छात्रों के लिए...
बाराबंकी। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कराई जा रही मिशन पहचान परीक्षा में शुक्रवार को तहसीलवार छह केंद्रों पर परीक्षा कराई गई। इसमें विद्यालय स्तर पर प्रथम तीन स्थान पर रहे परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में पांच फीसद परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी की पहल पर जिले में सभी माध्यमिक कालेजों में कक्षा छह से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए मिशन पहचान परीक्षा कराई जा रही है। विद्यालय स्तर पर हुई परीक्षा के बाद प्रत्येक विद्यालय से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षा तहसील स्तर पर शुक्रवार को कराई गई। परीक्षा के लिए तहसील नवाबगंज में श्री सांई इंटर कालेज बड़ेल, हैदरगढ़ में राजकीय बालिका इंटर कालेज हैदरगढ़, फतेहपुर में आचार्य श्री चंद्रदेव इंटर कालेज फतेहपुर, रामनगर में यूनियन इंटर कालेज रामनगर, रामसनेहीघाट में आधुनिक भारतीय इंटर कालेज भिटरिया व सिरौलीगौसपुर तहसील में श्री सुंदर लाल इंटर कालेज औरेला सैदनपुर को केंद्र बनाया गया था। इन केंद्रों पर 1047 परीक्षार्थी आवंटित थे। इस परीक्षा में 995 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 52 अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। रामसनेहीघाट संवाद के अनुसार आधुनिक भारतीय शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज भिटरिया मे तहसील स्तरीय मिशन पहचान परीक्षा का आयोजन करके परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। तहसील स्तरीय मिशन परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज अहमदपुर के प्राचार्य विजय कुमार गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज अहमदपुर, पटेल पंचायती इंटर कॉलेज रामसनेहीघाट, श्री भैरवनाथ इंटर कॉलेज मऊ, श्री दुर्गा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सूरजपुर, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज दरियाबाद, एंग्लो इंटर कॉलेज अलियाबाद, राजकीय हाई स्कूल ढेमा, पूरे डलई व दनापुर के 138 विद्यार्थियों की परीक्षा होनी थी जिसमें से चार विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। कक्षा 6 से 12 तक की परीक्षा में विभिन्न वर्ग व कक्षाओं की हुई। नोडल अधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों की अब जिला स्तर पर परीक्षा होगी। तहसील स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।