Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीMassive Fraud in MGNREGA Projects Fake Labor Photos and Misappropriation of Funds

बाराबंकी-पुराने फोटो अपलोड कर मनरेगा मजदूरी में हो रही धांधली

जैदपुर में मनरेगा योजना के तहत विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है। एक ही श्रमिक की फोटो को कई बार अपलोड कर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। सचिव और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 22 Nov 2024 06:10 PM
share Share

जैदपुर। हरख व निंदूरा ब्लाक में मनरेगा योजना में होने वाले विकास कार्यो में जमकर धांधली की जा रहा है। पंचायतों में होने वाले नाले की सफाई, इंटरलाकिंग व भूमि समतलीकरण कार्यो में श्रमिकों की एक फोटो को कई बार अपलोड कर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। हरख ब्लाक की ग्राम पंचायत बरेहठा, पाराडीपू में पिछले सप्ताह में श्रमिको की काम करते हुए एक ही फोटो को दो बार अपलोड कर दिया गया है। जबकि ग्राम पंचायत टिकरा घाट में बिना श्रमिको के काम करते हुए फोटो अपलोड कर खानापूर्ति की गई। ब्लाक की कई ग्राम पंचायतो में मनरेगा कार्यो के अर्न्तगत नाले की सफाई, इंटरलाकिंग सहित हो रहे विकास कार्यो में हो रहे श्रमिको के कार्य करते हुए एक ही फोटो को कई बार अपलोड कर लाखों रुपये निकाल लिए गए। पंचायतों में तैनात सचिवों को श्रमिको की फर्जी फोटो अपलोड करने में हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर कोई जानकारी ही नहीं रहती है। हरख ब्लाक में तैनात मनरेगा अधिकारी के पास बंकी ब्लाक की भी जिम्मेदारी है। जिस कारण तीन-तीन दिन हरख व बंकी का कार्य किया जाता है। दो ब्लाक का कार्यभार होने के कारण कार्य प्रभावित होते हैं।

निन्दूरा संवाद के अनुसार: क्षेत्र में मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में चक मार्ग से लेकर समतलीकरण कार्य कागजों पर ही हो रहा है। मौके पर श्रमिकों की संख्या आधा दर्जन भी नहीं रहती और सचिव, रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान व टीए की मिली भगत से ज्यादा संख्या दिखाकर पैसा निकाला जा रहा है।

ग्राम पंचायत भदेशिया में हाल में ही शुरू हुए चक मार्ग की पटाई को लेकर सचिव से लेकर ग्राम प्रधान द्वारा कागजों पर 50 श्रमिकों की डिमांड लगाई गई है मौके पर शुक्रवार को मात्र छह मजदूर चकमार्ग की पटाई करते दिखे। ग्राम पंचायत बजगहनी गांव में चक मार्ग की पटाई के लिए 29 श्रमिकों का मस्टर रोल भरा गया मौके पर एक दर्जन श्रमिक भी नहीं थे।

ग्राम पंचायत सलेमाबाद में समतलीकरण के नाम पर 100 से अधिक श्रमिक दिखाए गए, यहां मौके पर कार्य तक नहीं हो रहा था। संतोष पुत्र केदार, सोनू पुत्र मुन्ना, राजकुमार, टुनटुन, बाबूलाल पुत्र रामदीन समेत छह लोगों के खेतों के समतलीकरण कागजों पर 120 श्रमिकों को फर्जी तरह से दिखाकर पैसा निकाला जा रहा है।

कोट

ऐसी कोई शिकायत मेरे पास नहीं आई है। संबंधित बीडीओ से मामले की जांच कराई जाएगी। जहां गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

- अ. सुदन, मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें