Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीMan Threatened and Assaulted After Paying for Saudi Job that Never Materialized

सउदी अरब भेजने का झांसा देकर हड़पे 1.2 लाख, की मारपीट

बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने रोजगार के लिए सउदी अरब भेजने के लिए परिचितों को 1.20 लाख रुपये दिए। लेकिन वीजा न मिलने पर जब उसने रुपये वापस मांगे, तो आरोपियों ने उसे जान से मारने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 6 Oct 2024 06:02 PM
share Share

बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने रोजगार के लिए सउदी अरब भेजने के लिए परिचितों को एक लाख 20 हजार रुपये दिये। लेकिन विपक्षी ने पीड़ित को वीजा नहीं दिया। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट की। पीड़ित ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। सफदरगंज थाना के कन्धईपुर मजरे रसौली गांव निवासी मो. रिजवान पुत्र स्व. शाहबान ने बताया कि करीब एक साल पहले वह अपने रिश्तेदार शहाबुद्दीन व मुखिया पुत्रगण मुस्तफा निवासी मोहल्ला रईस कटरा कस्बा व थाना जैदपुर से अच्छे संबंध होने के कारण मिला था। रोजगार के लिए सउदी अरब भेजने के लिए उसने दोनों को एक लाख 20 हजार रुपये दिये थे। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी ने उसे वीजा नहीं दिया और रुपये हड़प लिया। 25 सितंबर को रसौली चौराहा पर उन दोनों आरोपियों से मुलाकात हुई। पीड़ित ने अपने रुपये मांगे तो विपक्षी ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें