Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsMahadeva Mela Rising Crowd of Kanwar Yatris Disrupts Traffic Authorities Implement Diversion

बाराबंकी-महादेवा मेले में बढ़ रही कांवड़ियों की भीड़, जारी है डायवर्जन

Barabanki News - बाराबंकी में महादेवा मेले के दौरान कांवड़ियों की संख्या बढ़ रही है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। प्रशासन ने बहराइच हाईवे पर डायवर्जन लागू किया है। रामनगर तिराहे पर रात 7 बजे से सुबह 6 बजे तक भारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 22 Feb 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
बाराबंकी-महादेवा मेले में बढ़ रही कांवड़ियों की भीड़, जारी है डायवर्जन

बाराबंकी। महादेवा मेले में कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे यातायात प्रभावित होने लगा है। शनिवार को भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने बहराइच हाईवे पर पूरी तरह से डायवर्जन को भी पूरी मुस्तैदी के साथ लागू किया गया। महादेवा में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। रामनगर तिराहे पर शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक डायवर्जन लागू किया जा रहा है। इस दौरान सभी भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है। सफदरगंज से मरकामऊ से चौपला होते हुए बहराइच, गोंडा, बलरामपुर आदि जिलों की ओर भेजा जा रहा है। उधर महादेवा में बढ़ रही कांवड़ियों की भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। साथ ही डायवर्जन के आदेश का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें