Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीMahadeva Festival Preparations Cleaning Drive Launched by Administration

बाराबंकी-महादेवा महोत्सव की तैयारी शुरू, पांच दर्जन सफाईकर्मी तैनात

रामनगर में महादेवा महोत्सव की तैयारी के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। सफाईकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ सड़क, तालाब और अन्य स्थानों की सफाई शुरू कर दी गई है। महोत्सव 29 नवंबर से शुरू होगा, जिसमें कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 23 Nov 2024 11:34 PM
share Share

रामनगर। अंतत: महादेवा महोत्सव को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया। शनिवार को महादेवा मेला स्थलों की साफ-सफाई के लिए पांच दर्जन से अधिक सफाईकर्मी रामनगर व सूरतगंज ब्लाक के तैनात कर दिए गए हैं। बोहिनिया तालाब स्थल के साथ ही मार्गों पर साफ-सफाई तेजी से शुरू कर दी गई है। 29 नवंबर से पांच दिवसीय महादेवा महोत्सव का रंगारंग आयोजन प्रशासन द्वारा किया जाएगा। इसमें कई प्रसिद्ध कलाकार हिस्सा लेंगे तो वहीं कवि सम्मेलन में देश भर के कवि जुटेंगे। डीएम द्वारा महोत्सव का उद्घाटन होगा। इस महोत्सव को लेकर शनिवार को ब्लॉक रामनगर के सफाई कर्मियों ने कार्य शुरू कर दिया है। उधर महादेवा परिसर में सूरतगंज ब्लॉक के एडीओ पंचायत भी तीन दर्जन से अधिक सफाईकर्मी को लेकर सड़क, तालाब, पुरानी बाग़ व अन्य स्थानों पर सफाई कार्य शुरु करा दिया है। इन सफाईकर्मियों की देखरेख के लिए सुपरवाइजर भी लगाए गए हैं। बीडीओ सूरतगंज देवेंद्र सिंह ने भी महादेवा महोत्सव क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। उनके निर्देश पर सचिव रविंद्र कुमार ने नाली सफाई, नाली मरम्मत, हैंड पम्प मरम्मत आदि का कार्य शुरू करवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें