सुंदरिये मुंद्रिये हो, तेरा कौन विचारा हो दुल्ला..
Barabanki News - बाराबंकी में लोहड़ी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। गुरुद्वारे और राम जानकी मंदिर में भांगड़ा, कीर्तन, और लंगर का आयोजन किया गया। नवविवाहित जोड़ों ने अग्नि की परिक्रमा की और सभी ने प्रसाद बांटा। सेंट्रल...
बाराबंकी। गुरुद्वारा गुरूसिंह सभा और राम जानकी मंदिर लाजपत नगर स्थित पंजाबी व सिख समाज ने लोहड़ी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें पंजाबी लोकगीत सुंदरिये मुंद्रिये हो, तेरा कौन विचारा हो दुल्ला। भट्टी वाला हो दूल्हे दी धी व्याई हो, शेर शक्कर पाई हो कुड़ी दी जेबे पाई हो... पर धूम मचा कर देर रात तक भांगड़ा करते झूमते रहे। सोमवार को लोहड़ी पर्व का उत्साह सुबह से ही छाया रहा। नवविवाहित जोड़ों ने अग्नि की परिक्रमा कर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। सुबह से ही घरों में अच्छे अच्छे पकवानों के इंतजाम कर लिए गये। गुरूद्वारे में हुजूरी रागी जत्था भाई तीरथ सिंह द्वारा कीर्तन भजन किया गया। समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर हुआ। जिसे सभी धर्म के लोगों ने एक साथ बैठ के छका। रामजानकी मंदिर में पंडित सोनू तिवारी श्री राम भगवान का पूजन एवं सभी भक्तों के द्वारा कीर्तन भजन किया गया। लाजपत नगर में शाम लोहड़ी जला के पूजा की गयी। तिल, गुड़ मूंगफली, रेवडी का प्रसाद बांटा और पंजाबी गीतों की धुन व ढोल नगाड़ो की थाप पर भांगड़ा व गिद्दा कर खुशी मनाई। महिलाओं बच्चों सभी ने लोहड़ी की आग की परिक्रमा कर रेवडी, मूंगफली, तिल अर्पित किए। जिन घरों में नई शादी हुई, इसी साल बच्चे जन्में वाले घरों में कुछ खास धूम रही। इस मौके पर विनोद गाबा, चरनजीत गाबा के आवास पर बड़ी धूमधाम से लोहड़ी का पर्व मनाया। इस मौक़े पर सरदार चरनजीत सिंह, प्रधान भूपेंद्र सिंह, अनिल अग्रवाल, विनोद गाबा, सरदार मनमीत सिंह, राजदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, राकेश उप्पल, तनप्रीत सिंह, मालकीत सिंह, तनमीत सिंह, अरुण अग्रवाल व करन पुरी मौजूद रहे।
उघर, सेंट्रल एकेडमी परिसर में सोमवार को लोहड़ी का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या संचिता श्रीवास्तव ने सभी को लोहड़ी पर्व का महत्व बताया और सभी के सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर बैजनाथ मिश्रा के साथ छात्र-छात्राएं व शिक्षिका भी मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।