Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsLawyers Strike Over Registry Office Relocation in Barabanki

चौथे दिन भी हड़ताल जारी, चार करोड़ से अधिक का हो चुका नुकसान

Barabanki News - बाराबंकी के नवाबगंज तहसील में उपनिबंधक कार्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट करने के विरोध में अधिवक्ताओं ने हड़ताल जारी रखी। चार दिनों में निबंधन विभाग को चार करोड़ का नुकसान हुआ। अधिवक्ताओं का आक्रोश तब और बढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 22 Nov 2024 12:02 AM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी। नवाबगंज तहसील के उपनिबंधक कार्यालय के दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने से नाराज अधिवक्ता गुरुवार को भी कामकाज बन्द कर हड़ताल पर रहे। जिसके चलते कोई भी रजिस्ट्री नहीं हो सकी। अधिवक्ताओं की हड़ताल से बीते चार दिनों में चार करोड़ से अधिक के राजस्व का नुकसान निबंधन विभाग को हो चुका है। तहसील नवाबगंज के सिविल कोर्ट परिसर के पास स्थित रजिस्ट्री ऑफिस को शहर से कई किलोमीटर दूर हाईवे के पास के पास शिफ्ट किए जाने की जानकारी मिलते ही अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया था। जिसके विरोध में बीते सोमवार से अधिवक्ता, स्टम्प वेंडर, टाईिपस्ट अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। गुरुवार को चौथे दिन भी जिला बार के अध्यक्ष हिसाल बारी किदवाई, सुरेश चन्द्र गौतम, आशीष मिश्रा, अमित गौतम, सुमेर सिंह, सहित कई अधिवक्ताओ की हड़ताल जारी रही। रजिस्ट्री ऑफिस में कामकाज न होने सन्नाटा पसरा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें