दसवें दिन भी जारी रही वकीलों की हड़ताल
Barabanki News - फतेहपुर में अधिवक्ताओं की कलमबन्द हड़ताल दसवें दिन भी जारी रही। एसडीएम और बार पदाधिकारियों के बीच वार्ता में कोई समाधान नहीं निकला। अधिवक्ताओं ने बुधवार के बाद अगली रणनीति तय करने की घोषणा की।...
फतेहपुर। अधिवक्ताओं की कलमबन्द हड़ताल दसवें दिन भी जारी रही। सोमवार को एसडीएम व बार पदाधिकारियों से हुई वार्ता में कोई हल नही निकला। अधिवक्ताओं ने बुधवार के बाद अगली रणनीति तय करने की घोषणा की है। सोमवार सुबह से तहसील परिसर व उपनिबन्धक कार्यालय में चल रहे धरना प्रदर्शन में नारेबाजी का दौर चलता रहा। कुछ देर बाद एसडीएम राजेश विश्वकर्मा के साथ बार अध्यक्ष प्रदीप निगम की अगुवाई में अधिवक्ताओं की वार्ता शुरू हुई। अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय शिफ्ट न होने की बात पूरी मजबूती व तथ्यों के साथ रखी। पुराने तहसील परिसर में जहां समुचित जगह व सुरक्षा के लिहाज से कोई समस्या नही है, वहां रजिस्ट्री कार्यालय का निर्माण का सुझाव दिया गया। एसडीएम ने सब रजिस्ट्रार अवधेश मिश्र से इस सुझाव पर बातचीत की। बाद में बताया गया कि अधिवक्ताओं से हुई वार्ता ब्यौरा उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा। उनके निर्देश पर ही आगे निर्णय लिया जा सकेगा। जिस पर बार अध्यक्ष ने बुधवार तक समय दिया। उन्होंने कहा कि सकारात्मक निर्णय नही निकलता है तो अब इसके आगे की रणनीति तय की जायेगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमचन्द्र पाल, राजीव नयन तिवारी, महामंत्री संजय कुमार सिंह, हरिनाम सिंह वर्मा, विष्णु मौर्य, इन्द्रेश शुक्ला, नफीस अहमद, मो. राहिल सहित समस्त अधिवक्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।