बाराबंकी-रजिस्ट्री दफ्तर हटाने के विरोध में अधिवक्ताओं की हड़ताल शुरू
Barabanki News - रामनगर में वकीलों ने रजिस्ट्री दफ्तर को तहसील से बाहर बनाने का विरोध किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और कार्य बहिष्कार किया। वकीलों का कहना है कि नए रजिस्ट्री भवन का निर्माण रोका जाए।...
रामनगर। रजिस्ट्री दफ्तर तहसील से बाहर बनाने का वकीलों ने विरोध कर प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा। अधिवक्ता के कार्यबहिष्कार से जहां तहसील में कोई कार्य नहीं हुआ वहीं एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई। वकीलों ने कहा कि जब तक नए बन रहे रजिस्ट्री भवन के निर्माण को रोका नहीं जाएगा तब तक बहिष्कार जारी रहेगा। रामनगर तहसील से दूर रजिस्ट्री भवन बनने की कवायद शुरु होने पर तहसील बार एसोशिएशन का विरोध तेज हो गया है। सोमवार को आम सभा की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार मंगलवार को अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। अध्यक्ष शिव प्रकाश अवस्थी ने बताया कि तहसील में जहां रजिस्ट्री ऑफिस चल रहा है वहां पर्याप्त जगह है। इसे विस्तार देकर ऑफिस यहीं बनाया जाए ताकि किसानों व अधिवक्ताओं को रजिस्ट्री कार्य के लिए तहसील से एक किमी दूर न जाना पड़े। ज्ञापन देने वालों में महामंत्री सुरेश त्रिपाठी, शिव कुमार सिंह, राकेश कांत मिश्रा, कुलदीप शुक्ला, राम कुमार सोनी, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, सुरेश मिश्रा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।