रजिस्ट्री कार्यालय के स्थानांतरण पर फिर वकील हड़ताल पर
Barabanki News - फतेहपुर के रजिस्ट्री कार्यालय स्थानांतरित करने के मुद्दे पर प्रशासन व अधिवक्ताओं के बीच वकील हड़ताल पर गए
फतेहपुर। रजिस्ट्री कार्यालय स्थानांतरित करने के मुद्दे पर प्रशासन व अधिवक्ताओं के बीच बात फिर बिगड़ गई। रजिस्ट्रार द्वारा प्रस्तावित स्थल पर ही निर्माण कार्य कराने के लिए वकीलों की सहमति मांगने पर अधिवक्ता आक्रोशित हो उठे। इसे लेकर अधिवक्ताओं ने तहसील में जोरदार प्रदर्शन कर कलमबंद हड़ताल फिर शुरू कर दी।
रजिस्ट्री कार्यालय दूसरी जगह शिफ्ट करने के विरोध में अधिवक्ताओं ने उपनिबंधक कार्यालय का घेराव कर 15 दिनों तक हड़ताल कर कामकाज ठप रखा था। एसडीएम राजेश विश्वकर्मा से वार्ता के बाद 11 नवम्बर को हड़ताल समाप्त कर दी गई थी। लेकिन गुरुवार को बार महामंत्री संजय सिंह को फोन कर रजिस्ट्रार अवधेश मिश्रा द्वारा दूसरे स्थल पर ही कार्यालय निर्माण कराने की सहमति मांगी गई। इसकी खबर फैलते ही अधिवक्ता आक्रोशित हो उठे। मामले में बार अध्यक्ष प्रदीप निगम के नेतृत्व में वकीलों का प्रतिनिधि मंडल एसडीएम से बात करने गया। अधिवक्ताओं ने पुराने तहसील परिसर के कुछ स्थान दिखा कर कार्यालय बनाने का सुझाव दिया। लेकिन बात नही बनी। इसे लेकर बार सभागार में आम सभा की बैठक बुला ली गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि इस बार लिखित रूप में रजिस्ट्री कार्यालय तहसील के आसपास बनाए जाने का आश्वासन जब तक नहीं मिलेगा तब तक हड़ताल समाप्त नही होगी। इसी के बाद पहले की तरह कलमबंद हड़ताल शुरू होने की घोषणा कर दी गई। वकीलों ने पहले तहसील चौराहा जाम कर जोरदार नारेबाजी की। फिर रजिस्ट्री कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। बार अध्यक्ष प्रदीप निगम, पूर्व अध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष राजीव नयन तिवारी, ओमप्रकाश यादव, अवधेश श्रीवास्तव, प्रेमचन्द्र पाल,नफीस अहमद, गणेश शंकर मिश्रा, मो. राहिल समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।