एसडीएम से वार्ता रही सफल, 12 दिन बाद अधिवक्ताओं की हड़ताल समाप्त
Barabanki News - फतेहपुर में अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय को स्थानांतरित करने के विरोध में 12 दिनों से चली आ रही कलम बंद हड़ताल समाप्त कर दी। एसडीएम राजेश विश्वकर्मा के साथ वार्ता के बाद वकीलों ने हड़ताल खत्म करने...
फतेहपुर। रजिस्ट्री कार्यालय स्थानांतरित करने के विरोध में अधिवक्ताओं की 12 दिनों से चली आ रही कलम बंद हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गई। बार प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई एसडीएम की वार्ता के बाद वकीलों ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया। तहसील परिसर में उपनिबंधक कार्यालय स्थापित है। जहां वर्षों से सुविधाजनक ढंग से रजिस्ट्री कार्य होते आ रहे है। लेकिन प्रशासन द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय को बाईपास रोड पर पुराने अस्पताल के पास पड़ी भूमि पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। जिसे लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। 15 दिन पहले प्रस्तावित स्थल पर खुदाई आदि कार्य शुरू होते ही मौके पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर काम ठप करा दिया था। इसी के बाद वकीलों ने रजिस्ट्री आफिस का घेराव कर धरना व कलमबंद हड़ताल शुरू कर दी थी। सोमवार को एसडीएम राजेश विश्वकर्मा ने बार प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया। बार अध्यक्ष प्रदीप निगम, पूर्व अध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा, इंद्रेश शुक्ला, उपाध्यक्ष राजीव नयन तिवारी, महामंत्री संजय वर्मा, सतीश वर्मा, ओमप्रकाश यादव ने एसडीएम को समस्या से अवगत कराया। जिस पर एसडीएम ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए अधिवक्ताओं से हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया। इसी के बाद बार सभागार में आम सभा की बैठक बुला कर बार अध्यक्ष प्रदीप निगम ने वकीलों को हुई वार्ता की जानकारी दी। इस पर हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया। इस सम्बन्ध में एसडीएम ने बताया कि रजिस्ट्री कार्यालय में समुचित स्थान का प्रबंध कराने व अन्य समस्याओं के लिए डीएम को अवगत कराया जाएगा। मंगलवार से सभी राजस्व न्यायालय व कार्यालयों पर कार्य शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।