Lakhs were extorted from consumers in the name of reducing electricity bills case registered बिजली बिल कम कराने के नाम पर उपभोक्ताओं से हड़पे लाखों, केस दर्ज , Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsLakhs were extorted from consumers in the name of reducing electricity bills case registered

बिजली बिल कम कराने के नाम पर उपभोक्ताओं से हड़पे लाखों, केस दर्ज

Barabanki News - जैदपुर। जिन उपभोक्ताओं के अधिक बिजली के बिल आते उनसे जालसाज सम्पर्क करता।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 18 June 2024 06:20 PM
share Share
Follow Us on
बिजली बिल कम कराने के नाम पर उपभोक्ताओं से हड़पे लाखों, केस दर्ज

जैदपुर। जिन उपभोक्ताओं के अधिक बिजली के बिल आते उनसे जालसाज सम्पर्क करता। बिल कम कराने के नाम पर मोटी रकम विभागीय अधिकारियों को देने की बात कहकर ले लेता। इतना ही नहीं बिजली का बिल जमा कर फर्जी रसीद थमा देता। कई महीनें बाद तक जब बिल दुरुस्त नहीं हुआ तो उपभोक्ता विभाग पहुंचे तो रशीदें फर्जी निकली। इसे लेकर तीन उपभोक्ताओं ने अलग-अलग तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करया है। माना जा रहा है कि जालसाज का पूरा गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है। ऐसे में और उपभोक्ताओं से ठगी की संभावना है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कस्बे के मोहल्ला बड़ापूरा निवासी अमीम ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि उनका दो किलोवाट का कनेक्शन है। कई महीनों के बिजलीं के बिल का बकाया था। इसी दौरान एक दिन असलम नाम के एक युवक ने बिजलीं का बिल ठीक करा देने की बात कही। उसने कहा कि एसडीओ जेई को रुपया देना होगा, इसे लेकर उसने एक लाख 56 हजार रुपए ले लिए। वहीं दूसरी तहरीर में इसी मोहल्ले के ही बिलाल ने 31 हजार व रईस अहमद ने एक लाख 22 हजार रुपए देने की बात कही। तीनों ने बताया कि जमा किए गए बिल की रसीद काफी दिनों बाद उसने दी।

दबाव पड़ने पर जेई से कराई बात : ठगी का शिकार उपभोक्ताओं ने कहा कि कई महीनें बाद भी उनका बिल सही होकर नहीं आया। जिस पर उन लोगों ने असलम को घेरा। इस पर असलम ने अपने फोन से किसी से बात कराई और कहा कि वह जेई हैं। कथित जेई ने आश्वासन दिया कि बिल ठीक हो जाएगा। बिल सही न होने पर जब उपभोक्ताओं ने उपकेन्द्र में जाकर अपनी-अपनी रसीदें दिखाईं तो उसे कर्मचारी ने फर्जी बताया। जिस पर ठगे गए उपभोक्ताओं ने तहरीर दी। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी असलम को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। उधर, कस्बे में चर्चा है कि असलम आदि का गिरोह कस्बे के कई लोगों को बिल के नाम पर ठग चुका है, मगर अभी लोगों को जानकारी नहीं हो पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।