बाराबंकी-श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव पर हुआ कवि सम्मेलन
सूरतगंज में श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर एक कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रामबाबू द्विवेदी ने की। कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से...
सूरतगंज। श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार की रात भैरमपुर चौराहे पर कवि सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रामबाबू द्विवेदी ने किया। इस मौके पर कवि ओम शर्मा ने सुनाया, फकीरो के लिए घर में कहां सुख चैन बनते हैं, बहाते हैं वह पसीने को तभी दिन रैन बनते हैं..। इसी प्रकार प्रमोद पंकज, सौरभ जायसवाल, शिवेश राजा, रमन रोचक, रूचि द्विवेदी, नवल सुधांशु ने अपनी रचना शुरू। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष विकाश मिश्र, लकी गुप्ता, शिवम् मिश्र, विनीत वर्मा, सौरभ अवस्थी, शंभू गुप्ता, बीके मिश्रा अतुल मिश्रा मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।