Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsJob Fair in Ramnagar 210 Youths Apply 103 Selected for Private Companies

साक्षात्कार के कुछ घंटे बाद ही आया परिणाम, 103 को मिली नौकरी

Barabanki News - रामनगगर में आयोजित रोजगार मेले में 210 युवाओं ने नौकरी के लिए आवेदन किया। 103 युवाओं का चयन हुआ और उन्हें तत्काल नियुक्ति पत्र दिए गए। इस मेले का उद्घाटन एमएलसी अंगद सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 10 Jan 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on

रामनगगर। ब्लॉक सभागार में रोजगार मेले में सुबह से ही नौजवान एकत्र हो गए थे। मेले में आने वाले 210 नौजवानों ने निजी कम्पनियों में नौकरी करने के लिए आवेदन किया। कम्पनियों के अधिकारियों ने साक्षात्कार लिया। इसके चंद घंटे में ही परिणाम घोषित कर दिया गया। इसकौ दौरान चयनित किए गए 103 नौजवानों ने परिणाम देखा तो खुशी से झूम उठे। कम्पनी के अधिकारियों ने उन्हें नियुक्ति पत्र भी तत्काल दे दिया। कौशल विकास मिशन, सेवा योजन विभाग व आईटीआई के तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय रोजगार मेले का उद्घाटन एमएलसी अंगद सिंह ने किया। मेले में ब्लॉक प्रमुख भी मौजूद थे। इस दौरान मेले में शामिल होने आईं ग्यारह कम्पनियो नें अपने-अपने स्टाल लगाकर रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं से आवेदन लिए। इस मौके पर एमएलसी ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ कर उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है। वहीं प्राइवेट कम्पनियों में नौकरी भी दे रही है। योग्यता अनुसार आवेदन कर इसका लाभ लें। सरकार हर वर्ग के कल्याण में लगी है। इसके बाद कम्पनी के अधिकारियों ने क्रमवार आवेदन करने वाले युवाओं को बुलाया और साक्षात्कार लिया। इसके बाद जैसे ही परिणाम की घोषणा की गई वैसे ही पास होने वाले नौजवानों के चेहरे पर खुशी नजर आती गई। कम्पनी के एचआर के अधिकारियों ने सभी को नियुक्त पत्र भी मौके पर ही दिया। इस मौके पर जिला समन्वयक कौशल विकास आशुतोष सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी सुग्रीव चंद्रा, आईटीआई के प्रधानाचार्य दीपक सिंह, बीडीओ जितेंद्र कुमार व एडीओ कृषि डा. दलजीत सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें