साक्षात्कार के बाद आया परिणाम, 31 नौजवान नौकरी मिलते खुशी से झूमे
बाराबंकी में आईटीआई बाराबंकी परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में लगभग सौ नौजवानों ने पंजीकरण कराया और 31 युवाओं को तुरंत नौकरी मिली। कंपनियों के अधिकारियों ने साक्षात्कार और परीक्षा...
बाराबंकी। आईटीआई बाराबंकी परिसर में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान सौ नौजवानों ने आकर मेले में अपना पंजीकरण कराया। कम्पनियों के अधिकारियों ने साक्षात्कार व परीक्षा लेकर नौजवानों को रुकने को बोला। कुछ ही देर में परिणाम घोषित कर दिए गए। इस दौरान 31 नौजवान तत्काल मिली नौकरी को पाकर खुशी से झूम उठे। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बाराबंकी में गुरुवार को रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आईटीआई उत्तीर्ण नौजवानों सुबह से ही आने लगे थे। करीब सौ नौजवानों ने अपना पंजीकरण कराया और मेले में शामिल हुए। इस दौरान मेले में सहभागिता करने वाली दो निजी कम्पनी के एचआर विभाग के अधिकारियों ने नौजवानों का एक-एक करके साक्षात्कार लिया गया। नौजवानों को मेले में रोकते हुए परिणाम जारी होने का इंतजार करने को बोला गया। एक घंटे के अंदर ही कम्पनी के अधिकारियों ने साक्षात्कार व परीक्षा में उत्तीर्ण 31 नौजवानों की सूची जारी की। इतना ही नहीं उक्त नौजवानों को कम्पनी ने तत्काल आफर लेटर भी दे दिया। नौकरी पाने पर नौजवान इतने खुश थे कि अधिकांश अपने-अपने घर पर परिजनों को फोन कर नौकरी मिलने की जानकारी देते दिखे। इस मौके पर आईटीआई सिरौली गौसपुर व रोजगार मेला प्रभारी गौरव सिंह ने मेले में आए नौजवानों की कैरियर काउंसलिंग की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।