29 केंद्रों पर होगी नवोदय विद्यालय प्रवेश की परीक्षा
Barabanki News - जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को होगी। जिले में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की और परीक्षा की...
बाराबंकी। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को होगी। परीक्षा के लिए जिले में 29 कालेजों को केंद्र बनाया गया है। कालेज स्तर पर परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। गुरुवार को जिविनि कार्यालय सभागार में सभी केंद्र व्यवस्थापकों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक ने बैठक की। साथ ही परीक्षा के संबंध में उन्हें दिशा निर्देश दिये। डीआईओएस ने की बैठक: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश की परीक्षा 18 जनवरी को कराई जाएगी। परीक्षा में सिर्फ एक दिन का ही मौका बचा है। परीक्षा की तैयारी को लेकर गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने अपने कार्यालय के सभागार में केंद्र बनाए गए सभी कालेजों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। उन्होंने परीक्षा के संबंध में सभी केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य जेपी यादव सहित कई प्रधानाचार्य मौजूद थे।
परीक्षा के लिए बनाए गए हैं 29 केंद्र: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी। परीक्षा के लिए विकास खंड निन्दूरा में बाबू हरिनाथ सिंह सिसौदिया विद्यापीठ नरपतपुर झरसवां, राजकीय इंटर कालेज निन्दूरा, फतेहपुर में जीजीआईसी फतेहपुर, नेशनल इंटर कालेज फतेहपुर, सूरतगंज में जीआईसी सूरतगंज, जागृति इंटर कालेज सूरतगंज, रामनगर में यूनियन इंटर कालेज रामनगर, बीपी शुक्ला इंटर कालेज त्रिलोकपुर, देवा में जीजीआईसी देवा व किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इस्माईलपुर देवा, बंकी में जीजीआईसी नगर व जीआईसी नगर, हरख में जीजीआईसी सतरिख, जीआईसी बरौलीजाटा, मसौली में रफी मेमोरियल इंटर कालेज मसौली, रफी मेमोरियल गर्ल्स इंटर कालेज मसौली, सिद्धौर में सतगुरु इंटर कालेज सेमरावां, सर्वोदय इंटर कालेज नसीपुर मंसारा, त्रिवेदीगंज में राष्ट्रीय इंटर कालेज रनापुर व जीआईसी पोखरा, हैदरगढ़ में जीजीआईसी हैदरगढ़, जीआईसी सुबेहा, दरियाबाद में श्री लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज दरियाबाद व श्री कोटवाधाम विद्यापीठ इंटर कालेज कॉलेज कोटवाधाम, बनीकोडर में पीपी इंटर कालेज रामसनेहीघाट व जीआईसी अहमदपुर, पूरेडलई में श्री पीडी जैन इंटर कालेज टिकैतनगर व सिरौलीगौसपुर में जीआईसी सिरौलीगौसपुर व जनता इंटर कालेज बदोसराय को केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर 10 हजार 39 परीक्षार्थी आवंटित हैं। प्रत्येक केंद्र पर प्रत्येक कक्ष में 24 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र ऑन लाइन जारी कर दिये गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।