पेट्रोल पंपों पर होगा विद्युत सुरक्षा के मानकों की पड़ताल
Barabanki News - बाराबंकी में 210 पेट्रोल पंपों की जांच के आदेश विद्युत सुरक्षा विभाग द्वारा दिए गए हैं। एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित की जाएगी, जो एनओसी की जांच करेगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पेट्रोल पंप मानकों...
बाराबंकी। पेट्रोल पंपों पर आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए विद्युत सुरक्षा विभाग की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं। जिले में 210 पेट्रोल पंपों की जांच होगी। इसके लिए टीम गठित की जा रही है। एसडीएम के नेतृत्व में जांच होगी। पेट्रोल पंप स्थापित होने से पहले संबंधित विभागों से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) लिया जाता है। इसमें विद्युत, फायर, ग्राम पंचायत, लोक निर्माण या एनएचएआई, पूर्ति विभाग, प्रदूषण आदि शामिल है। इसमें अब विद्युत विभाग से मिले एनओसी की जांच होगी। यह जांच विद्युत सुरक्षा विभाग कराएगा। यह विभाग जिलों में नहीं होता है। विभाग राजधानी से ही मानीटरिंग करता है। अब देखा जाएगा कि पूर्व में बिजली विभाग ने जो एनओसी दी थी, उसमें कोई गड़बड़ी तो नहीं है। पेट्रोल पंप मानकों को पूरा कर रहा है या नहीं। ऐसे कई पेट्रोल पंप हैं, जिनके ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है या फिर बिजली लाइन है। ऐसे में यहां एनओसी देना भी गलत है। हालांकि तहसीलवार एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित हो रही है। जिला पूर्ति अधिकारी डा. राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि तहसील स्तर पर टीम गठित कर जांच कराई जाएगी। जिले में 210 पेट्रोल पंप हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।