Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीInspection of Fertilizer Shops in Barabanki Strict Guidelines Issued

बाराबंकी-पीओएस मशीन से ही निर्धारित दर पर खाद दें

बाराबंकी के जिला कृषि अधिकारी रजित राम ने हैदरगढ़ और रामसनेहीघाट में आठ खाद दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने विक्रेताओं को निर्देश दिया कि वे कृषकों को पीओएस मशीन से निर्धारित दर पर उर्वरक बेचे। यदि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 23 Nov 2024 11:31 PM
share Share

बाराबंकी। जिला कृषि अधिकारी रजित राम ने हैदरगढ़ व रामसनेहीघाट में आठ खाद दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों व पीओएस मशीन से स्टाक का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने इस दौरान विक्रेताओं को कड़े निर्देश दिए गए की कृषकों को पीओएस मशीन से ही निर्धारित दर पर उर्वरक बिक्री सुनिश्चित करें। यदि कोई विक्रेता अधिक दर पर बिक्री करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने साधन सहकारी समिति रामपुर में चल रहे खाद बिक्री को भी देखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें