ड्राइवरी की नौकरी के लिए भेजा सउदी, चरवा रहे थे बकरी
मोहनलालगंज में मोहम्मद अनस ने सउदी में ड्राइवरी की नौकरी का झांसा देकर 85 हजार रुपये ठगने का मामला दर्ज कराया। अनस को वहां बकरी चरवाने के लिए मजबूर किया गया और खाना केवल एक बार दिया जाता था। दूतावास...
- एक टाइम देते थे खाने को, दूतावास के हस्तक्षेप पर घर वापसी - लौटने पर पीड़ित ने मोहनलालगंज थाने में दंपति समेत चार पर रिपोर्ट
मोहनलालगंज, संवाददाता।
जालसाज दंपत्ति समेत चार लोगों ने नेहरू रोड सदर में रहने वाले मोहम्मद अनस की सउदी में ड्राइवरी की नौकरी का झांसा देकर 85 हजार रुपये ठग लिए। अनस जब वहां पहुंचा तो उसे बकरी चरवाने के लिए लगा दिया गया। आरोप है कि खाना भी एक टाइम दिया जाता था। बीमार हो गया तो उसका इलाज नहीं कराया गया।
किसी तरह उसने एक व्यक्ति की मदद से मां रेशमा को फोन कर सूचना दी। इसके बाद मां ने दूतावास से गुहार की थी। इसके बाद अनस की घर वापसी हुई। वापसी के बाद उसने मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। रेशमा के मुताबिक कुछ महीने पहले भदेसुआ में रहने वाले समीम उसकी पत्नी मन्नी, साथी आशीष उर्फ मनोज यादव और शहाना से मुलाकात हुई। चारों ने सउदी में अपनी सेटिंग का हवाला देते हुए बेटे की अच्छे वेतन पर ड्राइवर की नौकरी लगवाने की बात कही। कई मदों में 85 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद बेटे को सउदी भेजा गया। बेटे ने बताया कि वहां उससे बकरी चरवाई जाने लगी। बेटे के विरोध पर उसे पीटा गया। खाना एक टाइम दिया जाता था। एक दिन बेटे ने फोन कर यह सब जानकारी दी। समीम और उसकी पत्नी से मुलाकात करक विरोध किया तो उक्त लोग धमकी देने लगे। रेशमा के मुताबिक वह एक सैन्य अफसर के घर पर नौकरी करती हैं। उन्होंने उनसे मदद मांगी। सैन्य अफसर ने दूतावास में संपर्क कराया। वहां गुहार की। दूतावास के हस्तक्षेप पर बेटा वापस आया। इंस्पेक्टर आलोक कुमार राव ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।