Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsIllegal Mining in Tikaitnagar Viral Videos Show Excavation at Night
पूरी रात हो रहा है अवैध खनन, विभाग बंद किए है आंखें
Barabanki News - टिकैतनगर के चौकी बारिनबाग के ग्राम अरसंडा व खुटौली में पिछले तीन दिनों से अवैध खनन हो रहा है। रात में जेसीबी और पुकलैंड मशीनों से मिट्टी खोदकर ट्राली व डम्पर में भेजी जाती है। ग्रामीणों ने वीडियो...
Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 3 Sep 2024 06:07 PM
टिकैतनगर। थाना टिकैतनगर के चौकी बारिनबाग अंतर्गत ग्राम अरसंडा व खुटौली में बीते तीन दिनों से बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। रात होते ही जेसीबी व पुकलैंड मशीनों से मिट्टी खोदकर उन्हें ट्राली व डम्पर के सहारे भेजा जा रहा है। पूरी रात दर्जनों डम्पर व ट्रैक्टर ट्रालियां निकलती है। इसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर भी वायरल किया है। इन बीडीओ में सिपाही के सामने से ही खनन वाली ट्राली निकलती भी दिख रही है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।