प्रतिबंधित शीशम के आठ पेड़ काटे, केस दर्ज
Barabanki News - कोठी थाना क्षेत्र के रेवतीपुरवा मजरे लखनापुर गांव में वन रक्षक की मिलीभगत से लकड़ी माफिया ने प्रतिबंधित शीशम के आठ पेड़ काटे। डिप्टी रेंजर हरख ने जांच की और किसान व तीन ठेकेदारों पर वन संरक्षण अधिनियम...
कोठी। दो दिन पहले कोठी थाना क्षेत्र के रेवतीपुरवा मजरे लखनापुर गांव में क्षेत्रीय वन रक्षक सांठगांठ से लकड़ी माफिया प्रतिबंधित शीशम के आठ पेड़ काट कर उठा ले गए। डिप्टी रेंजर हरख ने शिकायत पर इसकी जांच की। शनिवार को किसान व तीन ठेकेदारों पर वन संरक्षण अधिनियम तहत मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी वनरक्षक को डीएफओ कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। हरख रेंज के डिप्टी रेंजर अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि 11 नवंबर को कोठी थाना क्षेत्र के रेवतीपुरवा मजरे लखनापुर गांव में किसान नेवल किशोर पुत्र गजराज के खेत की मेड़ पर लगे प्रतिबंधित शीशम के आठ पेड़ों कटान की गई थी। क्षेत्रीय वनरक्षक जगदंबिका उर्फ पप्पू को भी इसकी जानकारी थी। लेकिन उनके स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों की शिकायत पर इसकी जांच की गई तो इसमें क्षेत्रीय वनरक्षक की संलिप्ता उजागर भी हुई। काटे गए आठ प्रतिबंधित शीशम के पेड़ों कटान में नगर पंचायत सिद्धौर के शेखन टोला निवासी ठेकेदार अन्नू व उसके भाई खादिम व हटिया वार्ड निवासी नदीम और किसान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। हरख रेंजर प्रदीप सिंह ने बताया कि लापरवाही पर वनरक्षक जगदंबिका प्रसाद उर्फ पप्पू को डीएफओ कार्यालय में अटैच किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।