अज्ञात शव की पहचान के बाद कराया पोस्टमार्टम
Barabanki News - बाराबंकी के कस्बा देवा में दो दिन पहले एक कमरे में मिली वृद्धा की पहचान सायरा बीबी के रूप में हुई है। उनका शव एजाज रसूल गेट के पास मिला था। परिजनों ने शव की पहचान की और पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।...
बाराबंकी। थाना व कस्बा देवा में दो दिन पहले एक कमरे में मृत अवस्था में मिली वृद्धा की पहचान हो गई है। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना व कस्बा देवा में एजाज रसूल गेट के पास एक कमरे में दो दिन पहले एक वृद्धा का शव मिला था। उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सायरा बीबी (62) पत्नी अंसार अली मंडल निवासी कस्बा व थाना रविंद्र नगर कोलकाता पश्चिम बंगाल के रूप में की गई। आधार कार्ड पर दिये गए पते पर पुलिस ने सूचना दी। इसके बाद मृतका के छोटे बेटे गफ्फार अली मंडल ने परिजनों के साथ यहां पहुंच कर मृतका की पहचान की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।