Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsIdentification of Elderly Woman Found Dead in Deva Barabanki

अज्ञात शव की पहचान के बाद कराया पोस्टमार्टम

Barabanki News - बाराबंकी के कस्बा देवा में दो दिन पहले एक कमरे में मिली वृद्धा की पहचान सायरा बीबी के रूप में हुई है। उनका शव एजाज रसूल गेट के पास मिला था। परिजनों ने शव की पहचान की और पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 10 Jan 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी। थाना व कस्बा देवा में दो दिन पहले एक कमरे में मृत अवस्था में मिली वृद्धा की पहचान हो गई है। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना व कस्बा देवा में एजाज रसूल गेट के पास एक कमरे में दो दिन पहले एक वृद्धा का शव मिला था। उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सायरा बीबी (62) पत्नी अंसार अली मंडल निवासी कस्बा व थाना रविंद्र नगर कोलकाता पश्चिम बंगाल के रूप में की गई। आधार कार्ड पर दिये गए पते पर पुलिस ने सूचना दी। इसके बाद मृतका के छोटे बेटे गफ्फार अली मंडल ने परिजनों के साथ यहां पहुंच कर मृतका की पहचान की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें