Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsHospital s Negligence Leads to Woman s Death Despite Ayushman Card

इलाज में लापरवाही से महिला की मौत, दी तहरीर

Barabanki News - सफदरगंज। आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद भी अस्पताल प्रशासन ने पैसे की मांगइलाज में लापरवाही से महिला की मौत, दी तहरीर

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 28 Dec 2024 07:12 PM
share Share
Follow Us on

सफदरगंज। आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद भी अस्पताल प्रशासन ने पैसे की मांग की। परिजन जब तक पैसे का इंतजाम करते की महिला की मौत हो गई। मामला शुक्रवार की देर रात का है। शनिवार को परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर वसूली और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्लापुर निवासी महिला कलावती पत्नी ब्रजेश कुमार पथरी के उपचार के लिए सिटी हॉस्पिटल लक्षबर बजहा में शुक्रवार को भर्ती कराया गया था। कलावती को ओटी में ले जाने के बाद 25 हजार रुपये की मांग की गई। परिजनों ने 10 हजार रुपये दिए। परिजन जब तक 15 हजार रुपये नहीं जमा किए महिला का आपरेशन नहीं किया गया। डाक्टरों की लापरवाही के कारण कलावती की मौत हो गयी। महिला की मौत होने पर रात को परिजन हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को मृतका के देवर दीपराज ने थाना सफदरगंज में डाक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें