हिन्दू-मुस्लिम एकता को लेकर निकाली पदयात्रा
ग्राम हजरतपुर से शुरू हुई हिन्दू-मुस्लिम पदयात्रा रविवार को कोटवाधाम पहुंची। कांग्रेस पार्टी के औन मिंया और असीम श्रीवास्तव की अगुवाई में यात्रा ने कई गांवों का दौरा किया। कोटवाधाम में यात्रियों का...
Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 6 Oct 2024 05:57 PM
Share
सिरौलीगौसपुर। ग्राम हजरतपुर से निकली हिन्दू-मुस्लिम पदयात्रा रविवार को कोटवाधाम बड़े बाबा के दरबार पर पहुंची और सभी ने दर्शन पूजन किया। कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रभारी औन मिंया व वरिष्ठ समाजसेवी असीम श्रीवास्तव की अगुवाई में सुबह साढ़े आठ बजे ग्राम हजरतपुर से पदयात्रा निकली थी। पदयात्रा कस्बा बदोसरांय, रसूलपुर, बरोलिया, मोहद्दीपुर, मदारपुर होते हुए कोटवा धाम चौराहे पर पहुंची। कोटवाधाम में पदयात्रा का स्वागत बेचन लाल दीक्षित, प्रमोद कुमार रावत नन्हा, दिनेश कुमार रावत, शहजादे रावत मनोज कुमार यादव, शंकर, पवन, ज्वाला प्रसाद सैनी आदि ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।