Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsHealth Minister Inspects Free Cataract Surgery Camp at Ram Van Kuteer Ashram

हड़ियाकोल आश्रम के शिविर का मॉडल प्रदेश में लागू

Barabanki News - बाराबंकी में स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने राम वन कुटीर आश्रम में मोतियाबिंद के नि:शुल्क आपरेशन शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत की और चिकित्सकों का उत्साहवर्धन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 13 Jan 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी। स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह सोमवार को राम वन कुटीर आश्रम पहुंचे। मंत्री ने स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर आश्रम में चल रहे मोतियाबिंद के आपरेशन शिविर का निरीक्षण किया। वार्ड में पहुंच आपरेशन कराने आए मरीजों का हाल-चाल पूछा। आपरेशन थियेटर में जाकर सेवाभावी चिकित्सकों व उनकी टीम का उत्साहवर्धन किया। मंत्री ने कहा कि ऐसे शिविर सभी जिलों में हो तो प्रदेश रोग मुक्त हो जाए। मंत्री ने सेवाभावी डॉक्टरों से कहा कि आप लोगों के आगे नतमस्तक हो गया, क्योंकि मेरे प्रदेश में आकर आप लोग गरीब लोगों को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराकर मेरे प्रदेश को स्वस्थ कर रहे हैं। मंत्री ने आश्रम में विराजित रोगहरण श्री हनुमान जी के मन्दिर में माथा टेक कर आपरेशन कराने आये मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। स्वास्थ्य मंत्री का लायंस क्लब चर्च गेट मुम्बई के पदाधिकारियों ने श्रीनाथ जी का दुपट्टा देकर सम्मानित किया। मंत्री ने कहा ये शिविर अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय है। यहां पर हनुमंत लाल जी की कृपा बरस रही है। पण्डित दीन दयाल उपाध्याय का चिन्तन अन्त्योदय का साकार रूप यहां पर देखने को मिल रहा है। इस प्रकार का आयोजन अगर प्रदेश के अन्य जिलों में स्वयं सेवी संस्थाएं करने लगे तो पूरा प्रदेश रोग मुक्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि यहां की स्वास्थ्य सेवाओं का मॉडल पूरे प्रदेश में लागू कराने का प्रयास करेंगे। आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि नौ जनवरी से चल रहे नि:शुल्क आपरेशन शिविर में सोमवार तक 1104 सफल आपरेशन डॉ. जैकब प्रभाकर की टीम के द्वारा किए गए हैं। इस मौके पर सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव, डॉ डीके श्रीवास्तव, डॉ राजीव सिंह, डॉ संजीव शाहू, टीएन वर्मा, अरविन्द कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें