Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsGrand Ram Vivah Celebration Concludes with Honors at Amaniyapur Village
राम विवाह का कलाकारों ने किया मंचन
Barabanki News - सिरौलीगौसपुर के अमनियापुर गांव में दो दिवसीय रामलीला का अंतिम दिन राम विवाह का मंचन किया गया। पहले अहिल्या उद्धार के बाद भगवान श्री राम गंगा जी के तट पर स्नान करने जाते हैं। इसके बाद राम और लक्ष्मण...
Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 14 Jan 2025 11:41 PM
सिरौलीगौसपुर। अमनियापुर गांव में दो दिवसीय रामलीला के अंतिम दिन राम विवाह का मंचन किया गया। माता कपुरादेवी मंरि पर आयोजित लीला में सबसे पहले अहिल्या उद्धार के बाद भगवान श्री राम स्नान करने गंगा जी के तट पर स्नान को जाते है। स्नान दान के बाद राम और लक्ष्मण गुरु विश्वामित्र के साथ जनकपुर राजा जनक के यहां आयोजित स्वयंवर में शामिल होने जाते हैं। अंतिम दिन की रामलीला में कार्य करने वाले समस्त कलाकारों को अध्यक्ष नीरज दास द्वारा सम्मानित भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।