अधिक ब्याज का झांसा देकर हड़पे दो लाख 15 हजार, केस दर्ज
बाराबंकी में आसिया बानो ने 30 हजार रुपए जमा कर 12 हजार रुपए ब्याज का झांसा देने वाले जालसाजों से 2 लाख 15 हजार रुपए ठगे। ब्याज न मिलने पर जब उसने पैसे मांगे, तो आरोपियों ने उसे धमकी दी। महिला ने थाने...
बाराबंकी। तीस हजार रुपए जमा कर 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष ब्याज देने का झांसा देकर जालसाजों ने महिला व उनके दो रिश्तेदारों से दो लाख 15 हजार रुपए ऐंठ लिए। ब्याज तो नहीं मिला, मूलधन की मांग पर मारपीट पर अमादा होकर जान से मारने की धमकी दे रहे। पीड़ित महिला की थाने पर सुनवाई नहीं हुई जिसे लेकर उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर रामनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम जलुहामऊ निवासी आसिया बानो पत्नी मुदश्शिर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें कहा गया था कि बुढवल ग्राम, थाना रामनगर निवासी दयाराम सैनी उसका पुत्र प्रदुम्न सैनी और पिता-पुत्र की पत्नियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। उसने कहा कि दयाराम ने उसे कहा था कि कम्पनी में पचास हजार रुपए जमा कर दो तो हर साल 12 हजार रुपए ब्याज मिलेगा। इसी झांसे में आकर उसने पचास हजार रुपए गवाहों का हस्ताक्षर कर स्टाम्प पर लिखवाकर दे दिए। इसके बाद उसने 75 हजार रुपए और जमा करने को कहा। उसके कहने पर 75 हजार भी दे दिए। अधिक ब्याज की बात सुनकर उसकी बहन की लड़की फिरोजा ने भी साठ हजार रुपए जमा कराए। उसकी बातों में आकर मेरी बहन खलीला ने भी तीस हजार रुपए दिए। इस प्रकार परिवार के लोगों ने दो लाख 15 हजार रुपए उन्हें दे दिया। पीड़िता ने कहा कि ब्याज भी न आने पर दयाराम कहता कि उनका लाभांश बढ़ रहा है। परेशान न हों। कई बार रुपए मांगे मगर वह बहाना बनाकर वापस कर देता। 27 अगस्त को जब वह अपनी बहन के साथ रुपए मांगने पहुंची तो दयाराम सैनी, प्रदुम्न सैनी व उनकी पत्नी उन लोगों को मारने लगी। शोर मचाने पर आस पास के लोगों के आने पर उनकी जान बची। आसिया ने कहा कि इस बात की शिकायत थाने पर की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट ने इसे लेकर मुकदमा दर्ज करने का आदेश रामनगर पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस ने आसिया बानों की तहरीर पर दयाराम, प्रदुम्न व उनकी पत्नियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।