Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीFraudsters Cheat 1 48 Lakh Promising Government Jobs and Housing

1.48 लाख रुपये की नौकरी व पीएम आवास नाम पर ठगी

कोठी में जालसाजों ने सचिवालय में नौकरी और प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर पांच लोगों से एक लाख 48 हजार रुपये ठग लिए। जब पीड़ितों ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 14 Nov 2024 06:29 PM
share Share

कोठी। सचिवालय में नौकरी व प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर पांच लोगों से जालसाजों ने एक लाख 48 हजार रूपऐ ठग लिए। रूपया वापस मांगने पर जलसाजों ने अपनी पत्नी व साले के साथ मिलकर फर्जी में मुकदमें फसाने धमकी दे रहे हैं। इस मामले की तहरीर मिलने पर कोठी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोठी थाना क्षेत्र के माजीपुर गांव निवासी संगमलाल पुत्र सुंदरलाल का कहना है कि भानमऊ चौराहा स्थित पेट्रोल पंप के सामने उसकी दुकान हैं। यही एक साल पहले क्षेत्र के असौरी गांव अकीक खान से मुलाकात हुई। उसने पढ़े-लिखे बेरोजगार युवक को सचिवालय में नौकरी दिलाने की बात कही। इतना ही नहीं बीडीओ हरख से अच्छी पहचान की बात कहते हुए प्रधानमंत्री आवास दिलाने का भी झांसा दिया। संगमलाल ने अपने दामाद कैलाश निवासी शहजादेपुर थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ से नौकरी के लिए 85 हजार रुपए दिलवा दिए। प्रधानमंत्री आवास के लिए पीड़ित ने स्वयं 11 हजार, परिवार के मनोज से 15 हजार, ग्राम सभा कस्बा थाना कोठी निवासी आशीष व सूरज से क्रमश: 17 व बीस हजार रूपया दिलावा दिया। मगर न तो दामाद को नौकरी मिली और न ही किसी को पीएम आवास ही मिला। पीड़ित ने बताया कि रूपया वापस मांगने पर आरोपी अकीक खान व उसकी पत्नी हुस्नबानो व साला मो. अशफाक ने कहा कि मिलकर तुम्हे फर्जी मुकदमे में फंसा देंगे। तहरीर मिलने पर कोठी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें